पंचकूला, 19 सितंबर:
नेहरू युवा केन्द्र पचंकूला की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में बरवाला उपमंडल के युवा आगे आ रहे हैं। बतौड युवा मंडल के अध्यक्ष जगदीश कुमार के नेतृत्व में युवा मंडल के सदस्यों के सहयोग सफाई अभियान चलाया ।
यह सफाई अभियान बरवाला के सामान्य बस स्टैंड पर चलाया गया। इस दौरान बस स्टैंड व उसके आस-पास की पूर्ण रूप से सफाई की गई । बस स्टैंड पर से गंदगी को उठाया गया एवं वह पर लगी कांग्रेस घास को उखाडा गया। इस दौरान वह पर उपस्थित लोगों को खुले में शौच, स्वच्छता एवं साफ- सफाई के लिए भी जागरूक किया गया। लोगों को खुले में शौच से होने वाले नुकसान व पैदा होने वाली बीमारियों के बारें में बताया तथा यह अग्राह किया गया कि कोई भी निवासी खुले में शौच न करें।
इस स्वच्छता अभियान में कंम्पयुटर सैंटर बरवाला के छात्र व छात्राओं, श्री विक्रम सिंह एवं हरसिमरन सिंह द्वारा भाग लिया गया। इससे पहले जिला युवा समन्वयक डा.जी.एस.बाजवा द्वारा युवाओं के साथ संगोष्ठी की गई और 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की। राजभाषा हिन्दी के विकास व पर्यटन पर्व भी चर्चा की गई। इस अवसर पर स्वच्छता शपथ भी ली गई।
Recent News
- राशिफल, 15 नवंबर 2024
- पंचांग, 15 नवंबर 2024
- Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
- विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट
- वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए
- Police Files, Dabwali – 14 November, 2024
- जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल
- महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित
- बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स
- बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!