इस फिल्म का निर्माण ‘मडोक फिल्म्स’ के अंतर्गत दिनेश विजन कर रहे हैं.
कोरल (पुरनूर)
चंडीगढ़
अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री’ से धमाका करने के बाद अभिनेता राजकुमार राव एक बार फिर सबको गुदगुदाने आ रहे हैं. जहां उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री’ बॉक्स ऑपिस पर धमाल मचा रही है और कई नए कीर्तिमान रच रही है. वहीं अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशबरी आ गई है. इसकी जानकारी खुद राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.
राजकुमार राव ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेड इन चाइना’ की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है. राजकुमार द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनके साथ मौनी रॉय भी शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा है, ‘रघु और रुक्मणि से मिलने के लिए हो जाइए तैयार, ‘मेड इन चाइना’ 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. अपने कैलेंडर पर दर्ज कीजिए.’
राजकुमार फिल्म में रघु के किरदार में होंगे जबकी मौनी रुक्मणि के किरदार में होंगी. फिल्म में उनके अलावा बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्माण ‘मडोक फिल्म्स’ के अंतर्गत दिनेश विजन कर रहे हैं.
इन फिल्मों भी नजर आएंगे राजकुमार
वहीं राजकुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह साल 2019 में इन धमाकेदार फिल्मों भी नजर आएंगे. जिसमें ‘5 वेडिंग’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘मेंटल है क्या’ जैसी फिल्में शामिल हैं.