![](https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/09/ba9e5d2e-03d3-43d8-bb1e-5de01d60b52b-1030x408.jpg)
कालका,16 सितंबर:
आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की नकल कर लोगों को सस्ती बिजली देने की नकल तो कर ली,मगर इसमें भी वे स्कूली बच्चों की तर्ज पर नकल में अकल नहीं लगा पाए। पार्टी का कहना है कि सरकार की इस सस्ती बिजली देने की योजना का लाभ आम आदमी को नहीं मिल पाएगा,क्योंकि सरकार ने इसके लिए जो पैरामीटर तय किए हैं,उसमें आम आदमी फिट नहीं बैठता। सरकार के बिजली विभाग की ओर से लोगों के घरों पर लगाये गये बिजली के मीटर इतनी तेजी से भागते हैं कि न न करते हुए भी हजारों रुपये के बिल एक गरीब परिवारों के घरों में आ जाते हैं जो शायद एक बल्ब ही जलाते हैं। फिर उसे ठीक करवाने जोने पर विभाग उनसे लड़ता है। इतना ही नहीं ज्यादातर इलाकों में तो बिजली की आपूर्ति ही नहीं होती। फिर यह सब लाभ भी एक जुमले से ज्यादा नहीं है।
यह बात आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं पंचकूला जिला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने गांव गोरखपुर में कही। वह आज यहां आआपा की कालका इकाई की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इसका आयोजन पार्टी के कालका विधानसभा के संगठन मंत्री प्रवीन हुड्डा ने किया था। उनकी मौजूदगी में अमर विर्थ, सुखदेव व प्रेम कुमार के नेतृत्व में लगभग पूरे गांव ने ही आआपा का दामन थामते हुए उसकी सदस्यता गृहण कर पार्टी के साथ चलने का उनसे वायदा किया। योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि दिल्ली में आआपा की सरकार की ओर से 200 युनिट बिजली के 444 रुपये लिए जाते हैं,फिर चाहे कोई भी हो और लगभग 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। मगर हरियाणा में बिजली के दाम आज भी दिल्ली से ज्यादा हैं। फिर यहां पूरी बिजली भी नहीं मिलती। आप का दामने थामने के साथ साथ गांववालों ने योगेश्वर शर्मा को बताया कि उनके गांव में सालों से अनेकों समस्याएं जस की तस हैं। विभिन्न पार्टियों के नेता उनके पास सिर्फ चुनावों के वक्त ही आते हैं, उनकी इन समस्याओं का समाधान करवाने का वायदा कर वोट लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। गांववालों ने उन्हें बताया कि उनके गांव में बिजली की समस्या सब से जटिल है,क्योंकि सारी रात गांव में बिजली नहीं आती और दिन में भी कुछ घंटों के लिए ही बिजली आती है। लोगों को सारा सारा दिन और सारी रात गर्मी और अंधेरे में ही गुजारना पड़ता है। ग्रामिणों ने शर्मा को बताया कि उनके गांव मेंसडक़ों की हालत खस्ता है और इसके लिए कोई सुनवाई नहीं होती। इसी प्रकार वे लोग पिछले 15 सालों से गांव में एक आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की मांग करते आ रहे हैं ताकि गांव की महिलाएं कुछ सीख सकें,मगर उनकी यह मांग भी आज तक पुरी नहीं हुई। हालंाकि विधायक लतिका शर्मा ने चुनाव के वक्त सत्ता में आते ही दो माह में इसे खोलने का वायदा किया था।
इस पर आआपा के अंबाला लोकसभा एवं पंचकूला जिला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने गांववालों को यह भरोसा दिया कि वह और उनकी पार्टी उनकी आवाज उठाते हुए सरकार को इन मांगों को पूरा करवाने के लिए हर लड़ाई लड़ेगी। इस अवसर पर उनके साथ सुरेंद्र राठी, कालका प्रधान ईश्वर सिंह, हस नैन, स्वर्णपाल,जसपाल सिंह, मनप्रीत सिंह भी थे।