Sunday, December 22


इस फिल्म के लिए रेकी और शेड्यूलिंग का काम पूरा हो चुका है. शूटिंग का प्लान निर्माताओं के जरिए बताया जाएगा


कोरल(पुरनूर)

‘मनमर्जियां’ तो अपना जादू बॉक्स ऑफिस पर बिखेर ही रही है. इस फिल्म में काफी अरसे के बाद अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तारीफ भी हुई है. लेकिन इसी बीच एक और अच्छी खबर अभिषेक से जुड़ी हुई सामने आ रही है. वो बहुत जल्द एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं.

तकरीबन 8 सालों के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी. पिछली बार दोनों को फिल्म ‘रावण’ में देखा गया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों की ये फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर जा सकती है. सूत्र ने पिंकविला को बताया है कि, ‘अभिषेक ‘मनमर्जियां’ करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर से करने वाले थे लेकिन कबड्डी सेशन के होने की वजह से उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स को अगले साल के लिए बढ़ा दिया है. वो साल 2019 की पहली तिमाही तक अपने सभी प्रोजेक्ट्स खत्म कर देंगे. जिसके बाद ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो पाएगी.’

हो चुकी है रेकी और शेड्यूलिंग

सूत्र ने आगे बताया है कि, ‘इस फिल्म के लिए रेकी और शेड्यूलिंग का काम पूरा हो चुका है. शूटिंग का प्लान निर्माताओं के जरिए बताया जाएगा. शुरुआती स्तर पर इस फिल्म की शूटिंग तीन महीने की होगी जिसे मुंबई में ही शूट किया जाएगा.’