इनेलो की लूट, भाजपा की झूठ से मिलेगी निजात – हुड्डा

जनक्रांति रथ यात्रा के दौरान लाडवा हलके के उमरी गांव में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा


• फसलों की एमएसपी पर खरीद और गन्ने का बकाया भुगतान हमारी प्राथमिकता – हुड्डा
• अपराध रोकने के लिए बनायेंगे पुलिस का स्पेशल सेल – हुड्डा


लाडवा (कुरुक्षेत्र) 18 सितम्बर :

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में चल रही छठे चरण की जनक्रांति रथ यात्रा का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है I आज जब यात्रा कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा हलके में पहुंची तो उमड़े लोगों ने दर्जनों गांवों में हुड्डा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ I यात्रा का शुभारंभ आज सुबह उमरी गाँव से हुआ जो गदली, लाडवा, बकाली, गुढ़ा, बड़तोली, संघोर, बाबैन, बिंट और रामपुरा से होते हुए कौलापुर पहुंची जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा व इनेलो पर जोरदार हमला बोला I उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा के लोगों को इनेलो ने अपने शासनकाल में लूटा और अब चार साल से भाजपा ठगी कर रही है उससे जो हरियाणा विकास की दृष्टि से हमारे शासनकाल में एक नम्बर पर था वो वर्षों पीछे चला गया I जिस तरह चहुँ ओर जनक्रांति रथ यात्रा को प्रदेश में समर्थन मिल रहा है हमारा दावा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और फिर वही आपकी सुध लेगी तथा आपका प्रदेश देश में हर दृष्टि से अव्वल होगा Iपूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को यह भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार आने पर न केवल दादूपुर नलवी नहर का निर्माण कार्य पूरा होगा बल्कि उसका विस्तार भी होगा I पहले की कांग्रेस शासनकाल की तर्ज पर गन्ना उत्पादक किसानों का किसी भी मिल पर बकाया नहीं रहने दिया जाएगा I सूरजमुखी समेत अन्य सभी फसलें जो एमएसपी दायरे में है न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी I स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट सम्पूर्ण लागत के आधार पर लागू होगी क्यूंकि किसानों की लागत काफी बढ़ चुकी है I केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर पेट्रोल और डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा तथा जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा I
भाजपा की अकर्मण्यता के कारण प्रदेश अपराध में नम्बर एक पर पहुँच गया है I शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है जब किसी बड़ी अनहोनी की खबर अखबार में न छपती हो I अपराधियों के दिलो दिमाग से सरकार और कानून का डर निकल गया है I कांग्रेस का राज आने पर पूर्व की भांति हमारा पहला वार अपराधियों पर होगा I प्रदेश स्तर पर पुलिस का स्पेशल सेल गठित किया जाएगा जिसका एक मात्र काम अपराधियों और मनचलों पर नजर रखना होगा I
पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व में की गई लोकहित की घोषणाओं को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर बुढ़ापा पेंशन तीन हजार रूपए मासिक देने के साथ आधे दाम पर पूरी बिजली दी जाएगी I बेरोजगार नौकरी के लिए निःशुल्क आवेदन कर सकेंगे, किसान व मजदूर कर्ज मुक्त होंगे, कर्मचारियों को पंजाब से बेहतर वेतनमान दिया जाएगा व बेरोजगारों को रोजगार देंगे या नौ हजार रूपए मासिक बेरोजगारी भत्ता देंगे I

जनक्रांति रथ यात्रा के दौरान लाडवा हलके के उमरी गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा I

अपने शासनकाल की याद दिलाते हुए हुड्डा ने कहा कि किसानों को नाम मात्र दर पर पूरी बिजली मुहैया करवाई और किसानो को फसलों के अच्छे भाव मिली जिससे इस क्षेत्र के किसान कर्ज मुक्त हो गए थे लेकिन भाजपा के शासनकाल में लागत बढ़ने के करण किसान फिर से कर्ज के दल दल में फस गए हैं I कांग्रेस का संकल्प है कि वे किसानों को फिर से कर्ज मुक्त करेंगे I कांग्रेस की सरकार बनने पर लाडवा को राजकीय महिला कॉलेज का उपहार दिया जाएगा और बाईपास का निर्माण कराया जाएगा I
उन्होंने लाडवा हलके में अपने शासनकाल में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उमरी गाँव में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन का तोहफा दिया I हर ट्यूबवेल के लिए अलग से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की ताकि किसानों को वोल्टेज की समस्या न हो I देश में सबसे ज्यादा गन्ने का भाव हरियाणा में दिया गया जिसका सबसे ज़्यादा फायदा इसी क्षेत्र को हुआ I कई गाँव में सीएचसी बनाई गई तथा कई नई सड़कें बनी I
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इनेलो हरियाणा में प्रमुख विपक्षी दल है जिसकी जिम्मेवारी सरकार की कमियों को उजागर करना और आम आदमीं की आवाज को बुलंद करना है I लेकिन इनेलो अपनी संकीर्ण सोच और तुच्छ स्वार्थों के कारण भाजपा की गोद में जा बैठी है इसलिए जहाँ भाजपा को सत्ता से खदेड़ना है वहीँ इनेलो से भी सचेत रहने की आवश्यकता है I उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस के साथ मजबूती से जुड़ें ताकि प्रदेश में अमन, चैन और भाईचारा फिर से बहाल हो और हरियाणा को देश में एक आदर्श राज्य के रूप में उभर कर आए I
आज की जनक्रांति रथ यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, मेवा सिंह, विधायक जयवीर बाल्मीकि, विधायक शकुन्तला खटक, पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, मंदीप चट्ठा, प्रो. विरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र मराठा, पूर्व विधायक भीम सेन मेहता, पूर्व विधायक बी एल सैनी, पूर्व विधायक रामभज लोधर, पूर्व विधायक सत्यनारायण लाठर, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सचिन कुंडू, जलेश शर्मा, ब्रिजपाल छप्पर, सुरेंद्र नरवाल, धर्मवीर गोयत, ब्रह्मपाल राणा, रणधीर काजल, मोहन लाल भांवरा, पवन गर्ग, प्रदीप पूंडरी, अनिल राणा, संदीप तंवर, खुशीराम जागलान, कुलविंदर खैरा, विनोद गर्ग, अनीता चौधरी, निशि गुप्ता, प्रदीप पंजेटा, सुनीता बतान, रविंद्र बांगड़, सार्जंट, रणधीर सिंह चडूनी, जितेन्द्र बाल्मीकि, डॉ करण सिंह कादियान, हरप्रीत चीमा, धर्मेंद्र ढुल, अभिजीत तंवर, प्रवीण नांगल चौधरी, सुरेन्द्र दहिया, सुरेश खुर्द्बन, गुरदीप चडूनी, साहब सिंह ढांडा, जगदीश राठी, सुनीता बतान, हरीश क्वात्रा, प्रमोद शर्मा, अनिल भुक्कल, सिमरणजीत, अनिल धनखड़,राकेश कैंदल, प्रिक्षित मदान,सिमरत, अमित गर्ग (शैंकी), राजकुमार पिंडारसी व अन्य स्थानीय नेतागण साथ रहे I

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply