सर्व कर्मचारी हरियाणा द्वारा आज पंचकूला में भी अपनी मांगों को लेकर और पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा कर्मचारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में पंचकूला के विभिन्न विभागों में कार्यरत कच्चे व पक्के कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और उसके बाद जेल भरो आंदोलन के तहत सामूहिक गिरफ्तारियां दी ।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य ऑडिटर सतीश सेठी ने कि विभिन्न विभागो में कार्यरत कच्चे व पक्के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार से मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की । पिछले दिनों राज्य स्तर पर विधानसभा घेराव के दौरान कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया गया जिसकी वह निंदा करते हैं।
इसी रोष स्वरूप आज पंचकूला के विभिन्न विभागों में कार्यरत कच्चे व पक्के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर व लाठीचार्ज के विरोध में सामूहिक गिरफ्तारियां दे रहे हैं और आने वाले समय में 2 अक्टूबर को एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा और साथ ही सभी हरियाणा के कैबिनेट मंत्रियों के आवास का घेराव भी किया जाएगा।