Sunday, December 22

फोटो RKपंचकूला:

पंचकूला के सेक्टर-7 स्थित मेजर संदीप सागर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर सोमवार दोपहर बाद पुरानी रंजिश के कारण कुछ छात्रों द्वारा दूसरे छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दिए जाने के आरोपी शीघ्र ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे। सूत्रों के अनुसार पुलिस को मौके से जो वीडियो बरामद हुई है उसमे अपराधी भागते हुए नजर आ रहे है। टीम ने कई अहम साक्ष्य जुटा लिए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि इस वीडियो की मदद से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फोटो RK

दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने कालका-दिल्ली हाईवे पर शव रखकर जाम लगाया। हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की। क्राइम ब्रांच के एसएचओ ने जाम खुलवाया। कहा कि प्रदर्शन से केस कमजोर हो सकता है। थाना पांच समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हाईवे पर कई किलोमीटर लगा जाम लगा रहा और पुलिस और परिजनों में तीखी झड़प हुई।

गौरतलब है कि पंचकूला के सेक्टर-7 स्थित मेजर संदीप सागर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर सोमवार दोपहर बाद कुछ छात्रों ने पुरानी रंजिश के कारण दूसरे छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी।  जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक विकास कुमार 11वीं कक्षा का छात्र था और उसका स्कूल के ही छात्र से आपसी विवाद चल रहा था।