गांव खटौली में शिव मन्दिर के नजदीक सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा रात्रि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बरवाला/रायपुररानी, 18 सितंबर:
मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन  बलसिंह राणा व भाजपा के ब्लॉक युवा प्रधान  गौतम राणा की अध्यक्षता में गांव खटौली में शिव मन्दिर के नजदीक सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा रात्रि कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेयरमैन बलसिंह राणा ने विभाग द्वारा सरकार के कार्यक्रमों एवं स्कीमों की जानकारी देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना करते हुए कहा कि इससे जहंा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी  नीतियों एवं स्कीमों की जानकारी प्राप्त होती है, वहीं गीतों एवं चलचित्रों के माध्यम से उनका मनोरंजन भी होता है।
चेयरमैन ने कहा कि सरकार ने नवंबर माह से बुजुर्गो की पैंशन राशि बढ़ाकर देने का निर्णय लिया है। अब सभी वृद्धों को बढ़ी हुई 2000 रुपये पेंशन मिलेगी। इससे लोगों में उत्साह है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रुप डी की भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं। शिक्षित युवा इन नौकरियों के लिए 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी। सरकारी  नौकरियों में पारदर्शी भर्ती करने का कार्य सरकार ने किया है। इससे गरीब परिवारों के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली है तथा वे सरकार का गुणगान कर रहे हैं।
ब्लॉक युवा प्रधान गौतम राणा ने कहा कि सरकार ने हलके में अनेक विकास कार्य करवाए हैं। ग्रामीण क्ष़ेत्रों पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 29 नये पानी के ट्यूबवैल लगवाए गए। पुरानी  पाईप लाईनें बदली गई। इसके अलावा हर गांव में सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण करवाया जा रहा है तथा सरकार हर गांव में श्मशान घाट के निर्माण को भी प्राथमिकता दे रही है तथा संपर्क मार्गो का सुदृढ़ीकरण किया गया है।
सूचना जनसंपर्क विभाग की क्ष़़ेत्रीय प्रचार मण्डली ने अपने गीतों एवं भजनों से सरकार की बुढ़ापा पैंशन, फसल बीमा योजना, बेटी बचाओ-बेटी  पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान के अतिरिक्त सामाजिक बुराईयों जैसे  नशा, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह इत्यादि से लोगों को जागरुक किया। सिनेमा यूनिट की ओर से महिलाओं के लिए क्रियान्वित एक ओर सुधार कार्यक्रम की फिल्म दिखाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के  प्रति अवगत करवाया। इस फिल्म की लोगों ने काफी सराहना की। कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी परमजीत सिंह सैनी, सहायक सूचना एंव जनसंपर्क अधिकारी सितेन्द्र कुमार व राजेश कुमार ने भी सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
कृषि विभाग के एडीओ सूरज ने किसानों को खेतों में पराली के अवशेष न जलाने का अनुरोध करते हुए कहा कि नवीनतम कृषि उपकरणों का प्रयोग करना किसानों के लिए लाभदायक है। इनके प्रयोग से फसल के अवशेष नहीं जलाने पड़ेंगें बल्कि उन्हें खेत में ही गलाकर मिटृटी की ऊपजाउ शक्ति को बढाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कृषि उपकरण मुहैया करवाने के लिए आपके नजदीक बतौड़ व भरेली गांव में उपकरण केन्द्र खोले गए हैं। किसानों को लाभ उठाना चाहिए।  इसके अलावा उन्होंने विभाग की ओर चलाई अन्य स्कीमों की भी जानकारी दी।
गांव के किसान बच्चन सिंह, महिपाल, रामचन्द्र के अलावा बरखाराम सैनी, तरसेम सैनी व भजन सैनी  ने विभागीय कार्यक्रमों की सराहना की और इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर कराते रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जहां लोगों को भरपूर मनोरंजन करवाकर तनाव मुक्त बनाते हैं, वहीं स्कीमों की जानकारी भी मिलती है। उन्होंने कहा कि इस मन्दिर में हर साल मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते है। इनमें हरियाणवी संस्कृति को सजीव रखने के लिए सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा सांग उत्सव का आयोजन भी किया जाता है ।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply