गंभीर बीमारी से जूझ रहे पर्रीकर इलाज करवाने दिल्ली गए और कांग्रेस राजभवन
सोमवार को भी कांग्रेस के 14 विधायक राजभवन गए थे. लेकिन तब वहां राज्यपाल मृदुला सिन्हा को न पाकर प्रतिनिधिमंडल सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली चिट्ठी वहीं छोड़कर लौट आया था
राज वशिष्ठ
चंडीगढ़:
“चील कौव्वों से भर गया आँगन, कोई उम्मीद मर गयी होगी.”
रामेन्द्र जाखू का यह शेर गोवा कि सियासत पर सटीक बैठता है, मोहन पर्रीकर अपनी बीमारी का इलाज करवाने दिल्ली क्या गए कांग्रेसी राजभवन पहुँच गए और सत्ता पर अपना दावा ठोक दिया. यही इनकी राजनीति है.
गोवा में सियासी उठापटक का सिलसिला जारी है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के विधायक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आज यानी मंगलवार को एक बार फिर राजभवन जाएंगे.
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के 14 विधायक राजभवन गए थे. लेकिन तब वहां राज्यपाल मृदुला सिन्हा को न पाकर प्रतिनिधिमंडल सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली चिट्ठी वहीं छोड़कर लौट आया था.
गोवा कांग्रेस का कहना कि मनोहर पर्रिकर के बीमार रहने से राज्य के विकास के काम पिछले कुछ महीने से ठप पड़ गया है.
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उनकी बीमारी को देखते हुए किसी नए को यहां सरकार की कमान देने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि बीजेपी लगातार ऐसी संभावना से इनकार किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बीते रविवार को पर्रिकर को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया था. यहां इलाज और चेकअप के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.
मनोहर पर्रिकर बीते 7 महीने से 3 बार इलाज के सिलसिले में अमेरिका होकर लौटे हैं.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!