Sunday, January 5
फोटो और ख़बर RK

 

पंचकूला:

पंचकूला के सेक्टर-7 स्थित मेजर संदीप सागर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर सोमवार दोपहर बाद एक छात्र ने पुरानी रंजिश के कारण दूसरे छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक विकास कुमार 11वीं कक्षा का छात्र था और उसका स्कूल के ही छात्र से आपसी विवाद चल रहा था।

सोमवार को दोनों पक्षों की ओर से कुछ लड़के स्कूल के बाहर खड़े थे। स्कूल की छुट्टी होते ही दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। आइटीआइ की ड्रेस में आए कुछ लड़कों ने विकास की छाती में चाकू घोंप दिया। विकास को चाकू लगने के बाद उसे बचाने के लिए 10वीं कक्षा का सूरज आया तो उसके भी हाथ पर भी लड़कों ने चाकू घोंप दिया। छात्रों एवं टीचरों ने सूरज एवं विकास को नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि सूरज का इलाज चल रहा है। आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

फोटो RK

घटना की सूचना मिलने के बाद एसीपी नूपुर बिश्नोई सहित सेक्टर 5 थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। विकास के पिता बनवारी लाल फैक्टरी में काम करते है और मीना ब्रिटिश स्कूल में काम करती हैं। विकास का परिवार गांव रैली सेक्टर 12ए में रहता है। एसीपी नूपुर बिश्नोई ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।