जीरकपुर:
आज आई.पी.एस. हर्मन हंस की इन्कवायरी के बाद एस.एच.ओ पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया| सूत्रों के मुताबिक एस.एच.ओ जीरकपुर पवन कुमार को ड्यूटी पर लपरवाही के चलते सस्पेंड किया गया है | आरोप है कि पवन कुमार ने किसी केस में हाई कोर्ट के आदेशों की उलंघना की थी और वह अपने प्रबंधकों को भी ठीक से नही चला पा रहे थे | जब पत्रकार द्वारा आई.पी.एस. हर्मन हंस से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पवन कुमार के विरुद्ध कई शिकायतें पाई जा रही थी और वह अपने कार्य में कई बार कोताही बरतते हुए पाए गए ! वह अपना काम कुशलतापूर्वक नही कर रहे थे, जिस कारण सख्ती बरतते हुए आज उन्हें निलम्बित कर दिया गया |