डेराबस्सी:
जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव प्रचार दौरान अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा जब जिला परिषद मोहाली के पूर्व चेयरमैन और अकाली दल के मौजूदा जिले के वरिष्ठ उपप्रधान सतनाम सिंह रामपुर सैणीयां आज दर्जनों साथियों समेत अकाली दल को छोड़ कांग्रेस के राज्य जनरल सेक्रेटरी दीपेंद्र सिंह ढिल्लों की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। सतनाम सिंह ने कहा कि जिस दिन से उन्हे पता लगा है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले में अकाली दल का चेहरा नंगा हो जाने के बाद वह उस पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे। सभी अकाली दल से नफरत करने लगे हैं।
सतनाम सिंह और उनके साथियों का कांग्रेस में स्वागत करते दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने कहा कि जिस दिन से अकाली दल का पंथ विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ है उस दिन से लोग अकाली दल से नफरत करने लगे हैं। राज्य में अकाली दल अब खाली दल पार्टी बनकर रह गई है। इस मौके श्याम सिंह राजो माजरा, सरदार सिंह, जगजीवन सिंह खेड़ीजट्टां, सतविंदर सिंह, केवल सिंह, बलविंदर सिंह, वरिंदर सिंह, हरनाम सिंह, हरभजन सिंह, जरनैल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सरवन सिंह, लाल सिंह, रामपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, अजय कुमार, विपिन कुमार, अमरजीत सिंह, जगदीश सिंह, रविंद्र, सुखविंदर, करनैल सिंह, पवन कुमार, रामसरूल, बनारसी दास समेत कई अन्य कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस मौके ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान हरभजन सिंह, अमृतपाल सिंह, रविंदर रवि के अलावा कई अन्य भी उपस्थित थे।