सांड़ ने एक्टिवा सवार को बीच रोड पर दौड़ाकर मारी टक्कर, गंभीर

चंडीगढ़:

25 स्थित रैली ग्राउंड रोड के बीच में एक्टिवा सवार को सांड़ ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी। जिसे गंभीर हालात में सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह 10 बजे के करीब सेक्टर 25 के रोड से एक्टिवा सवार अपने किसी काम से मार्केट जा रहा था कि अचानक रैली ग्राउंड के पास पहुंचते ही श्मशान घाट की तरफ से आ रहे सांड़ ने उसे रोड पर दौड़ाकर जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण वह लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गया।

महिला ने अपनी कार से घायल को पहुंचाया अस्पताल…..

देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जहां पर मौजूद एक महिला ने अपनी कार में घायल युवक को सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया जहां पर युवक का इलाज जारी है। हालांकि अब उसकी हालत  खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं अभी घायल युवक की पहचान नही हो पाई है।

आवारा कुत्तों ने एक मासूम को नोचा था 

सवाल यह है कि अगर रोड पर इसी प्रकार से लावारिस पशु घूमते रहेंगे और रोड पर आने-जाने वाले राहगीरों को घायल करते रहेंगे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। ध्यान रहे कि अभी बीते कुछ दिन पहले ही आवारा कुत्तों का आतंक जारी था जिसमें एक मासूम बच्चे आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला था। उसके बाद भी अभी जिम्मेदार लोगों ने कोई खास कदम नहीं उठाया जिससे लावारिस पशुओंं पर शिकंजा कसा जा सके।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply