Sunday, December 22

अनिल विज द्वारा विधानसभा में हुड्डा को पागल कहे जाने पर भी बोली भुक्कल कहा,”सत्ता में रहते हुए पागल है विज़ साहब ,सत्ता से जाने के बाद क्या हाल होगा”?

गीता भुक्कल यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे पूछा ,”विधानसभा में नशा करके आते है क्या विज साहब”
भुक्कल ने आगे कहा,” विज को शोले का गब्बर बनने का ज्यादा शौक चढ़ा है, लेकिन विज़ साहब भूल रहे है शोले के गब्बर का क्या हाल हुआ था.”

फिर गीता भुक्कल ने मुख्यमंत्री खट्टर पर निशान साधा, कहा,” मुख्यमंत्री जी विधानसभा में रहते है मौन, मुख्यमंत्री खट्टर जी को बस हुड्डा साहब की रथ यात्रा सपने में दिखती है”

करन दलाल को निलंबित करने पर भी बोली भुक्कल,कहा, “एकतरफा कार्यवाही हुई है, लोकदल व बीजेपी के विधायक विधानसभा में साठ गाठ करके आते है”

अपना क्रोध जाहिर करते हुए गीता ने कैप्टन अभिमन्यु को भी नहीं बख्शा कहा,” वित्त मंत्री अभिमन्यु हमेशा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं, मुझे शक है कि अभिमन्यु पूर्व सैनिक रहे भी है या नही?”