Friday, January 3
फोटो RK

मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल सेक्टर -5   में दी गिरफ्तारियां व तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।

MPHW अपनी कई मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में एस्मा लगा रखा है, बावजूद इसके प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी,  इनमें से कई कर्मचारियों पर एस्मा के तहत सेक्टर 5 थाने में मामले दर्ज हैं, इसके बावजूद पुलिस कि नाक तले प्रदर्शन कर रहे हैं

फोटो RK

प्रदर्शनकारियों कि मुख्य मांगें:

4200 पे ग्रेड लागू किया जाए ।

आरसीएच के तहत जितने भी परीयोजना के तहत जितने भी महिलाmphw कर्मी है उनको पक्का किया जाए।

जो m p h w मेल फीमेल और हमारे mphs पुरुष और महिला है उनको तकनीकी घोषित किया जाए।