जिला और प्रदेश स्तर पर गरीब बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए खुलेंगे निःशुल्क केंद्र – हुड्डा
· दिसम्बर में होगी प्रदेश स्तरीय सम्पूर्ण जनक्रांति रैली – हुड्डा
· प्रदेश से भाजपा को उखाड़ने तक संघर्ष रहेगा जारी – हुड्डा
पेहोवा – 9 सितम्बर:
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जनक्रांति रथ यात्रा माँ सरस्वती की गोद में बसे नगर पेहोवा पहुंची जहाँ पुरानी अनाज मंडी में हजारों की भीड़ ने उनका भव्य स्वागत किया I इससे पहले उन्होंने पेहोवा के पृथूदक तीर्थ के आदि देव श्री पृथ्वेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की I
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की कि वे आगामी दिसम्बर माह में सम्पूर्ण क्रांति रैली का आयोजन करेंगे जिसमें समूचे हरियाणा से लाखों लोग इकट्ठे होंगे। जैसे ही हुड्डा ने प्रदेश स्तरीय रैली की घोषणा की भीड़ में हर्ष की लहर दौड़ गई और लोगों ने गगन भेदी नारों के साथ हाथ हिला कर समर्थन व्यक्त किया I उन्होंने कहा कि यह रैली न केवल हरियाणा की भविष्य की राजनीति को एक नई दिशा प्रदान करेगी बल्कि प्रस्तावित रैली में हरियाणा की वर्तमान सरकार का सारा कच्चा चिठ्ठा भी खोल कर रखा जाएगा और इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा। आज की जनक्रांति यात्रा में उमड़ी भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी दिसम्बर तक की रणनीति का खुलासा करते हुए बताया कि तब तक जनक्रांति रथ यात्रा यथावत चलती रहेगी और वे प्रदेश के हर भाग में गाँवों तथा शहरों में जनसभाओं के माध्यम से जनता के बीच रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधान सभा के सत्र के कारण यात्रा की तारीखों में कुछ बदलाव किया गया है I कुरुक्षेत्र जिले के बाकी शेष बचे शाहबाद हलके में 17 सितम्बर को, 18 सितम्बर को थानेसर में और 19 सितम्बर को लाडवा हलके में जनक्रांति रथ यात्रा का आगाज़ होगा I
हुड्डा ने कहा कि उनकी जनक्रांति रैलियों में उमड़ रहे उत्साही जन समूह को देख कर सरकार की नींद उड़ गई है और वह बौखलाहट में जनता की आवाज को दबाने के लिए उन पर झूठे मुकदमें बना रही है। सरकार को गलतफहमी है कि ऐसी गीदड़ भभकियों से हुड्डा चुप बैठ जाएगा। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि जब तक उनकी रगों में खून दौड़ता रहेगा तब तक वे चुप बैठने वाले नहीं है, बल्कि और अधिक शक्ति के साथ हरियाणा की जनता की आवाज को बुलंद करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे दिन आने का झूठा वायदा कर के भाजपा ने जनता के वोट तो बटोर लिए लेकिन अच्छे दिन की बजाय इतने बुरे दिन ला दिए कि जनता को एक-एक दिन काटना दूभर हो रहा है । लोग कांग्रेस शासन को याद करके बेसब्री से चुनाव का इन्तजार कर रहे हैं। अगले चुनाव में जनता भाजपा पर ऐसी राजनैतिक चोट मारेगी कि यह पार्टी भविष्य में कभी झूठे वायदे करके वोट मांगने का साहस नहीं कर पाएगी।
हुड्डा ने उपस्थित जनसमूह से सीधा संवाद करते हुए कहा कि यदि अगामी चुनाव के बाद इनकी सरकार बनी तो बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रूपए महीना, बिजली के रेट आधे, पिछली बार की तर्ज पर किसानों तथा गरीबों के कर्जे माफ, स्वामीनाथन आयोग को पूरी तरह लागू करना, किसान की फसल के एक-एक दाने को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदना और मिलों पर गन्ने के बकाया का पूरा भुगतान तथा सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन पत्र पर शुल्क खत्म करने जैसे अपने वायदों को दोहराया। उन्होंने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन देने के वायदे को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पंजाब से बेहतर वेतनमान देंगे, जिससे पंजाब व अन्य राज्यों के कर्मचारी हरियाणा स्केल की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि पैट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर भारी भरकम टैक्स लगा दिये हैं हुड्डा ने याद दिलाया कि उनकी सरकार के दौरान डीजल देश भर में सबसे सस्ता हरियाणा में मिलता था। जनता ने यदि फिर से मौका दिया तो पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाकर पहले की तरह देश भर में सबसे सस्ता कर दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को याद दिलाया कि 10 सितम्बर को कांग्रेस पार्टी ने डीजल, पेट्रोल और रसोईगैस की बढती कीमतों को लेकर देशव्यापी बंद का आवाहन किया है। हुड्डा ने लोगों से अपील की कि आप पूरी ताकत से इस बंद को कामयाब करें क्योंकि ऐसा कोई परिवार नहीं है जो तेल की बढ़ी कीमतों से प्रभावित न हो।
हुड्डा ने कहा कि वे इनेलो और भाजपा की तरह कभी झूठे वायदे नहीं करते बल्कि जो कहते हैं वह कर के भी दिखाते हैं। ऐसे अनेक उदाहरण हैं कि जब हम सत्ता में थे तो वह काम भी किये जिनका हमने वायदा नहीं किया था। यह कह कर उन्होंने आज फिर कुछ और नई घोषणाएं की, जिनमें प्रमुख हैं – कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक जिले में गरीबों विशेषकर एससी, बीसी के बच्चों के लिए जिला प्रतिभा विकास केंद्र खोले जायेंगे जिनमे सी और डी श्रेणी की नौकरियों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही इन वर्गों के प्रतिभावान बच्चों को आईएएस, आईपीएस तथा एचसीएस परिक्षाओं की कोचिंग के लिए प्रदेश स्तर पर एक प्रतिभा केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इन केन्द्रों में कोचिंग लेने वाले बच्चों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने 2004 में केन्द्र की तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों की पैंशन स्कीम को बन्द करने के फैंसले को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि सरकार बनने पर वे पुरानी पैंशन स्कीम को पुनः लागु करेंगे।
अभी हाल में हुए एशियाई खेलो में पदक विजेता खिलाडि़यों को बधाई देते हुए हुड्डा ने सरकार से मांग की कि वह इन खिलाडि़यों को घोषित नीति के अनुसार राशि तथा नौकरी तुरंत प्रदान करे। हरियाणा से सम्बंधित खिलाड़ी चाहे फौज में हो या रेलवे में या केंद्र सरकार के किसी और विभाग में नौकरी करता हो उसे राशि और नौकरी देने में किन्तु परन्तु लगाने की जरूरत नहीं है इस से खिलाड़ी का हौसला टूटता है। उन्होंने आगे कहा कि खिलाडि़यों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है यदि यह सरकार उनको इनाम नहीं देगी तो उनकी सरकार बनने पर वह खिलाडि़यों को पूरा इनाम, पूरा सम्मान और नौकरी देगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने जनक्रांति रथ यात्रा के आज के कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा की जम कर तारीफ की और कहा कि जब भी वे उनसे मिले हमेशा अपने हलके के कामों की चर्चा की I
इस मौके पर इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश राठी व भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जिला कुरुक्षेत्र के भाजपा संयोजक एडवोकेट रामेश्वर चहल और सह संयोजक एडवोकेट अमित अठवाण का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया और कहा कि इन सबका पार्टी में पूरा मान सम्मान किया जाएगा I
इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूल चंद मुलाना, पूर्व सांसद नवीन जिंदल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल मलिक, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, विधायक रघुवीर सिंह कादयान, विधायक कुलदीप शर्मा, विधायक आनंद सिंह दांगी, विधायक करण दलाल, विधायक गीता भुक्कल, विधायक जगबीर मलिक, विधायक उदय भान, विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा, विधायक जयवीर बाल्मीकि, विधायक जय तीरथ दहिया, विधायक शकुंतला खटक, विधायक ललित नागर, पुर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, परमवीर सिंह,सतविंदर राणा,पूर्व सीपीएस रण सिंह मान, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, पूर्व सीपीएस विनोद भयाना, दिल्लूराम बाज़ीगर, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, मराठा विरेन्द्र, पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर, पूर्व मंत्री राम भाज लोधर, पूर्व विधायक राम भगत शर्मा, पूर्व विधायक बी एल सैनी, पूर्व विधायक अशोक कश्यप, पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला, भीम सेन मेहता, धरमेंदर ढुल, रणधीर धीरा, चक्रवर्ती शर्मा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व मंत्री सत्य नारायण लाठर, पूर्व विधायक नफे सिंह बाल्मीकि, लहरी सिंह, पवन गर्ग, मेवा सिंह, मंदीप सिंह चट्ठा, वरुण मुलाना, हरियाणा प्रदेश युवा अध्यक्ष सचिन कुंडू, जाकिर हुसैन, राज कुमार त्यागी, डॉ. के वी सिंह, कर्मवीर सैनी, कुलदीप वत्स, रणधीर फतेहाबाद, प्रदीप सांगवान, सुरेंदर दहिया, डॉ. रवि परूथी, ब्रिज पाल छप्पर, तेलूराम जांगड़ा, सुनीता नेहरा, जितेंद्र बाल्मीकि,अनिल शोरेवाला ,राकेश शर्मा (टोनी), राकेश बुधवार, धर्मवीर गोयत, जयदीप धनखड़,संदीप तंवर,सुरेन्द्र नरवाल, अनिल राणा, रघुबीर संधु,प्रदीप पुण्डरी,सुनीता बताण ,कुलविंदर खैरा, सार्जेंट,रणधीर, मोहन लाल भंवरा ,सुरेश खुर्दबन,संजीव सैनी,जलेश शर्मा,सिमरनजीत सिंह ,पवन जैन, ओमप्रकाश ढांडा,सत्तू, जगबीर ढिगाना, शैंकी थानेसर, करण चट्ठा, सुखबीर ग्रेवाल, जीतेंद्र बब्लू, सुभाष रामगढ़ व अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे I
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!