Sunday, December 22


यशोधरा राजे इतने गुस्से में थीं कि वो बैठक छोड़कर चली गईं. पार्टी के नेताओं ने उन्हें खूब मनाने की कोशिश की लेकिन वो वापस नहीं आईं


 

मध्य प्रदेश सरकार में खेल एवं युवक कल्याण मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता यशोधरा राजे सिंधिया शुक्रवार को एक पार्टी मीटिंग में पार्टी नेताओं पर खूब बरसीं. वजह ये थी कि उस मीटिंग में बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें रखी गई थीं, लेकिन राजमाता विजया राजे सिंधिया की तस्वीर गायब थी.

शुक्रवार को भोपाल में पार्टी की विस्तारित बैठक थी. जब यशोधरा राजे इस बैठक में पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि मंच पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर तो थी लेकिन पार्टी की संस्थापक विजया राजे सिंधिया की तस्वीर गायब थी. इस पर यशोधरा राजे भड़क गईं. उन्होंने मंच की व्यवस्था संभाल रहे जिला उपाध्यक्ष राम बंसल को फटकारा और वहां मौजूद संगठन मंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री अतुल राय को खूब सुनाया.

यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा, ‘मैंने एक बेटी के तौर पर एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर देखा है कि उन्होंने इस पार्टी को बनाने के लिए कितनी मेहनत की है. वो 24-24 घंटे पार्टी के लिए काम करती रही हैं. बीमारी में उन्होंने लगातार काम किया है और आज बैठकों से उनकी तस्वीर ही गायब है.’

उन्होंने कहा कि ‘अम्मा महाराज ने ही इस पार्टी को पैदा किया. अटल बिहारी वाजपेयी को उन्होंने पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप दिया और आप लोगों ने उन्हें ही भुला दिया.’

यशोधरा राजे इतने गुस्से में थीं कि वो बैठक छोड़कर चली गईं. पार्टी के नेताओं ने उन्हें खूब मनाने की कोशिश की लेकिन वो वापस नहीं आईं. हालांकि, उनके चले जाने के बाद मंच राजमाता की तस्वीर रख दी गई. नेताओं की तरफ से सफाई दी गई कि ऐसा गलती से हो गया होगा, राजमाता सबके लिए आदरणीय हैं.

कहा जा रहा है कि सूबे में चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेता और यशोधरा राजे सिंधिया के भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी सक्रिय हैं और अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं, इसलिए सूबे की बीजेपी सिंधिया परिवार से कुछ लेना-देना नहीं रखना चाहती है लेकिन सिंधिया परिवार भले ही सालों से दो पार्टियों में बंटा हुआ हो, लेकिन आज तक राजमाता सिंधिया की जगह सबसे ऊपर ही रही है