बोर्ड परीक्षाओं को नकल-मुक्त बनाकर शैक्षिक स्तर ऊँचा उठाया जाएगा। शिक्षा तथा इसके महत्वपूर्ण अंगों परीक्षा व मूल्यांकन में सुधार करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
ये उद्गार आर.के. सिंह, एच.सी.एस. ने आज यहाँ स्थित बोर्ड मुख्यालय पर सचिव पद का कार्यभार संभालने के पश्चात् व्यक्त किए। इस अवसर पर बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में चल रही हरियाणा मुक्त विद्यालय की सितम्बर-2018 परीक्षाओं में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा नकल और अनुचित साधनों के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए सुदृढ़ व सुसंगठित प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं जोकि प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि वे बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के साथ मिलकर निरीक्षण टीमों का गठन करेंगे, जोकि परीक्षा केंद्रों पर प्रभावी निरीक्षण करेंगी। साथ ही बोर्ड के अध्यक्ष तथा वे स्वयं (सचिव) भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।
श्री सिंह ने आगे कहा कि बोर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर उनके सक्रिय सहयोग व भागीदारी के साथ बोर्ड कार्यालय में बेहतर कार्य परिवेश तैयार करेंगे, जिससे बोर्ड की कार्यप्रणाली में तीव्रता आए व बोर्ड अधिकाधिक छात्र हितैषी बने। बोर्ड की कार्यप्रणाली को पूर्णतया डिजीटल करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें और सुदृढ़ किया जाएगा।
बोर्ड में पद ग्रहण करने से पूर्व श्री आर.के. सिंह गुरूग्राम में ए.डी.सी.-कम-सी.ई.ओ., डी.आर.डी.ए. एवं सचिव, आर.टी.ए. के पद पर कार्यरत थे। बोर्ड मुख्यालय पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह से मुलाकात की। बोर्ड के सभी उप-सचिव व सहायक सचिवों व अन्य अधिकारियों द्वारा बोर्ड के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर श्री सिंह का हार्दिक अभिनन्दन किया गया।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान