कांग्रेस की माँग तुरंत पेट्रो पदार्थों व रसोई गैस पर एक्ससाइज़ डूटी कम की जाए। इसे GST के दायरे में लाया जाए।
कांग्रेस ने कहा के देश में पेट्रोल डीज़ल व गैस सिलेंडर की बढ़ती क़ीमतों को लेकर भयंकर आक्रोश है। इसे लेकर कांग्रेस ने देशवासियों से 10 सितंबर को होनेवाले देशव्यापी बंद का आयोजन में भाग लेने की अपील की। इसने देशभर के पेट्रोलपंपस पर सुबह 9 बजे से लेकर दोहपर 3 बजे तक प्रतीकात्मक धरना होगा। दोपहर को इसलिए ताकि जनता को परेशानी न होगा।
कांग्रेस ने 11 लाख करोड़ रुपए फ़्यूअल लूट का आरोप मोदी सरकार पर लगाया। कांग्रेस का कहना कि दूसरे विपक्षी दलों ने भी इसके समर्थन का आश्वासन दिया।
आज कांग्रेस के टॉप लीडरशिप ने प्रभारी महासचिवों व पीसीसी चीफ़ के साथ मीटिंग कर इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। – सुरजेवाला
कांग्रेस की माँग तुरंत पेट्रो पदार्थों व रसोई गैस पर एक्ससाइज़ डूटी कम की जाए। इसे GST के दायरे में लाया जाए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!