Saturday, December 28
फोटो अजय कुमार

 

इंडियन नेशनल लोक दल र बहुजन समाजवादी पार्टी ने हरियाणा में  8 सितंबर को हरियाणा बंद का आव्हान किया है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों के खिलाफ यह गठबंधन अपना मोर्चा खोल रहा है।

इनेलो के पूर्व विधायक ओर पंचकुला के जिलधायक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा की राज्य सरकार की जनता विरोधी नीतियों के विरोध में हरियाणा बंद का आव्हान किया गया है।

उन्होने कहा की पिछले 50 वर्षों से एसवाईएल नहर निर्माण के लिए हरियाणा के लोग संघर्ष रात हैं परंतु किसी भी सरकार ने इसके लिए कभी भी केंद्र पर दबाव नहीं डाला।

प्रदीप चौधरी ने बताया कि प्रदेश में खाद, दवाइयाँ, कृषि उपकरण तथा ट्रैक्टर आदि को जीएसटी मुक्त किया जाय जिससे कि किसानों पर अधिक बोझ न पड़े।

इस अवसर पर इनेलो के व्यापार सेल आधायक्ष कुलभूषण ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार जनता के हितों को नज़रअंदाज़ कर रही है। जीएसटी का सरकार व्यापार विरोधी यंत्र कि तरह इस्तेमाल कर रही है। व्यापारी के माधायम से ही सरकार कर इकट्ठा करती है जबकि व्यापारियों पर ही कर चोरी का इल्ज़ाम लगाती है।

कुलभूषण ने मांग की कि  सरकार किसानों का कर्ज़ माफ करे ओर स्वामीनाथन समिति कि रिपोर्ट को लागू करे।  पेट्रोल डीज़ल शराब आदि पर जीएसटी लागू नहीं होता इसका विरोध करते हुए उन्होने मांग की कि  सरकार जल्दी से जल्दी इन वस्तुओं को भी जीएसटी के दायरे में लाये।

जिलधायक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि चौधरी देवीलाल के 105वें जन्मदिवस, 25 सितंबर को सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।