Thursday, December 26
फोटो अजय कुमार

सर्व कर्मचारी संघ 10 को करेगा विधान सभा कूच 


सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने मौजूदा राज्य सरकार को चेताया कि रोडवेज कि हड़ताल खत्म होना राज्य सरकार कि उपलब्धि नहीं बल्कि संगठन का आधारहीन नेतृत्व रहा है।

सुभाष लांबा ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार की कर्मचारियों से निरंतर की जा रही वादा खिलाफी, मांगों की अनदेखी व दमन कारी नीतियों के विरोध में 10 सितंबर को विधान सभा कूच का निर्णय लिया है।

उन्होने कहा की संघ सरकार की दमनकारी नीतियों का कड़ा जवाब देगा उन्होने सरकार की भर्त्सना करते हुए कहा की मल्टी परपस हेल्थ वर्कर्ज की हड़ताल 28 अगस्त से जारी है। स्वस्थय मंत्री समय समय पर कहते हैं कि उन्होने कर्मचारियों कि मांगे मान लीं हैं, परंतु सत्य यह है कि इसि सरकार के वित्त मंत्रालय में अभी भी फाइलें लंबित पड़ीं हैं।

सुभाष लंबा ने कहा कि खट्टर सरकार केवल बातचीत तक ही सीमित है, मांगें पूरी करने ओर कर्मचारियों कि समस्याओं के समाधान में पूरी तरह असफल रही है। साथ ही उन्होने कहा कि सरकार कि विश्वसनीयता निम्न स्तर पर है।

पंचायत सेक्रेटरी राज्याध्यक्ष ने बताया कि आगामी 3, 4 और 5 अक्तूबर को पंचायत सेक्रेटरी हड़ताल पर जाएँगे।

सरकार द्वारा समय समय पर गठित समन्वय समितियां केवल नाम भर के लिए हैं। वर्ष 2014 में वादा किया था कि पंजाब के समान हरियाणा के कर्मचारियों का वेतन मान निर्धारित होगा परंतु आज तक वादा पूरा नहीं हुआ साथ ही ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारितों का वेतन 15,000/= से किया जाएगा और उनको पक्का किया जाएगा, परंतु यह भी मात्र आश्वास्न ही निकला

पिछले दिनों कुछ मल्टी परपस हैल्थ कर्मचारियों कि बिना किसी निर्धारित नियमों के भर्ती कि गयी जो कि बहुत ही निंदनीय है।

संघ की मांग है कि राज्य भर में 6 लाख के करीब पद

रिक्त हैं, परंतु सरकार इन्हे भरने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही। उनकी मांग है जल्दी से जल्दी इस दिशा में काम हो जिससे राज्य में बेरोजगारी कम कि जा सके।