Sunday, December 22
इक हार्दिक और सिन्हा 2 फिर बात न कैसे हो

भाजपा के बागी 2 सिन्हा का हार्दिक को साथ 

लोकशाही और तानाशाही के खिलाफ लड़ने के लिये सब को मजबूत होना होगा: शत्रु


 

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लोकशाही और तानाशाही के खिलाफ लड़ने के लिये सब को मजबूत होना होगा. वे लोग हार्दिक पटेल के साथ हैं और हार्दिक पटेल के ज्यादा से ज्यादा मांगों के समर्थन में हैं. हम उनके प्रशंसक हैं और उनके हितैषी हैं. उन्होंने कहा कि ‘मैं यही कामना करता हूं कि सरकार को यह समझ आए और जल्द से जल्द वार्तालाप स्थापित करे और समस्या का समाधान करे.

दरअसल, हार्दिक पटेल 11 दिनों से हड़ताल पर हैं. इस दौरान लगभग उनका 20 किलो वजन घट गया है. इधर यशवंत सिन्हा ने कहा कि ये आंदोलन अब हम देश भर में चलाएंगे. आरक्षण और किसान का बड़ा मुद्दा है. गुजरात में पाटीदार समाज के ज्यादातर लोग किसान हैं और देश में किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है. इसपर केंद्र सरकार को सोचना चाहिए.