सरकार की चार साल के विकास कार्यो को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी लगाई गई है- ओपी धनखड़


महामंथन के बाद तमाम मंत्री थापली से बस में बैठकर सचिवालय निकलें


 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो भी रहे मौजूद।

मंथन के बाद मंत्रियो ने दी जानकारी

28 अक्टूबर को सरकार के चार साल पूरे होने पर राज्य स्तरीय रैली करनाल में होगी और पीएम को दिया जाएगा निमंत्रण– कृष्ण पंवार

23 सितंबर को नंबरदार सम्मेलन होगा जिसकी जल्द जगह तय होगी

6 अक्टूबर को जींद-जुलाना में विकास रैली भी करने का हुआ है फैसला

महामंथन में कार्यकर्ताओं को जनता के बीच उपलब्धियों को लेकर उतरने के निर्देश दिए है

सरकार की चार साल के विकास कार्यो को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी लगाई गई है- ओपी धनखड़

यमुनानगर जिला के 16 गांवो को पटवार सर्कल झीवरहेड व ऊंचा चांदना, तहसील व उपमंडल रादौर से निकालकर उपतहसील सरस्वती नगर व उपमंडल जगाधरी में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई

ब्राह्मण समाज फतेहाबाद को 8.5 मरला जमीन लीज आधार पर देने के प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी

हरियाणा चौकीदार नियम 2013 में संशोधन मंजूर, मानदेय एवं अन्य भत्तों में बढ़ोतरी। भर्ती में नई शैक्षिक योग्यता मैट्रिक। 3500 रुपए मानदेय को बढ़ाकर 7000 रुपए किया गया। फिटनेस सर्टिफिकेट देकर पांच साल अधिक नौकरी कर सकेंगे चौकीदार। अभी 60 साल थी उम्र।

होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा रोड पर जटोली के पास स्थापित होगा टोल। व्यसायिक व्हिकलों के लिए लगेगा टोल

खेल नीति में खेलो इंडिया, यूनिवर्सिटी, वर्ल्ड गेम्स ब्लाइंड सहित कई खेलों में कैश अवार्ड के संशोधन किया गया।

पंचनद सेवा ट्रस्ट को लोक निर्माण विभाग की 4 कनाल 8 मरला जमीन धर्मशाला निर्माण के लिए देने के प्रस्ताव को मंजूरी, कलेक्टर रेट पर 15 प्रतिशत और वार्षिक 1 रुपया प्रति वर्ग गज प्रति वर्ष लीज होल्ड पर दिया जाएगा।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply