चंडीगढ़।
6 तारीख को होने वाले पीयू छात्र संघ चुनावों से पहले कैपस में खूब चहल देखने को मिल रही है। कहीं तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है तो कहीं हॉस्टल में जाकर छात्रों का विश्वास जीतने की कोशिश की जा रही है। इसी सिलसिले मे छात्र पार्टियों ने अपने-अपने स्टाल लगाए व आपनी पार्टी के लिए कैंपेन किया व अपनी पार्टी को विजयी बनाने के लिए छात्रों से आ पूल की गई ।
पीयू कैंपस के साथ साथ यू.आई.टी. में भी संघ पार्टियों ने कैंपेन का आयोजन करवाया व अपने प्रत्याशियों को छात्रों से रूबरू करवाया। सभी पार्टियों केे स्टीकर लगाकर अपनी पसंदीता पार्टी के प्रती समर्थन जाहिर किया। कल ही वीसी राजकुमार ने भी कैंपस का मुआयना पैदल घूम कर किया व हालात का जायजा लिया। खासकर हॉस्टलों में आउटसाइडरों को हॉस्टल व कैपस में एंट्री न दिए जाने पर उन्होंने जोर दिया व वार्डनों को दिशा निर्देश जारी किए।
पीयू कैंपस छावनी में तबदील….
पिछले सालों मे छात्र संघ चुनावो में हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस ने पूरे कैंपस को छावनी मे ंतबदील कर दिया गया है। हर तरफ पुलिस का कड़ा पहरा देखा जा सकता , जो किसी भी अप्रीय घटना को रोकने के लिए तत्पर हैं। कैंपस में दाखिल होने वाली गाड़ी की गहनता से जांच की रही है।