Sidhu’s silence tells all about his lies over Kartarpur Corridor : SAD

Chandigarh, September 04, 2018 :

The Shiromani Akali Dal today launched a scathing attack on Cabinet Minister Mr. Navjot Singh Sidhu on the issue of opening up of Kartarpur Sahib Corridor by Pakistan Government and said that his action has instead resulted in blocking of the proposal which was being taken up by the SAD leadership led by Sh. Sukhbir Singh Badal.

In a statement issued here today, Mr. Manjinder Singh Sirsa National Spokesman of the SAD, said that the Shiromani Gurudwara  Prabhandhak  Committee (SGPC), the Delhi Sikh Gurudwara Management Committee (DSGMC)  and the SAD were already taking up the issue with the Pakistan High Commission directly  as well as with the Pakistan government  through Indian government since long time.  Taking up this ongoing process forward on December 20th, 2017 the SAD President Mr. Sukhbir Singh Badal had met Pakistan High Commissioner in India Mr. Sohail Mehmood in New Delhi and had taken up the proposal to open by Kartarpur Sahib corridor during the coming 550th birth anniversary of first Sikh Guru Guru Nanak Dev ji. He said that at that time the Pakistan High Commissioner had given positive response to the proposal and the SAD was hopeful that sangat will be able to get chance of darshan of Kartarpur Sahib Gurudwara once the Pak government agrees.

He said that it is very surprising to note that now when the a Spokesman of the Pakistan government has categorically stated that there is no question of opening up of Kartarpur Sahib corridor in isolation of other issue, why Mr. Navjot Singh Sidhu has chosen to be on ‘silent mode’ and not react to it ?. He said that people were expecting that he will remind the Pakistan government of the commitment which he had claimed that Pakistan Army Chief Mr. Qamar Javed Bajwa had discussed with him of opening up of Kartarpur Sahib corridor.  “But his silence is speaking everything”, added Mr. Sirsa.

Mr. Sirsa said also urged the Pakistan government that they should not mix up the stance of the SAD with that of Mr. Navjot Sidhu who is known for his lies  in the country. He said that opening of Kartarpur Sahib corridor for 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev ji was very emotional issue for not only the Sikhs in India but for all the Punjabis settled world over. He said that people are expecting a positive response from the Pakistan government  and are very hopeful that it will move forward on the issue which is being taken up with it by the  representative bodies of Sikhs including the SGPC and DSGPC.

He also lashed out at Mr. Sidhu that he has mislead the people on the Kartarpur Sahib corridor issue and said that   it was most unfortunate that with a single motive to divert attention of people from his his ‘hug’ with the Pakistan  army chief, Mr. Sidhu used the name of the first Sikh Guru.

Mr. Sirsa said that though the Pakistan Government has trashed the claim  of Mr. Sidhu on Kartarpur Sahib corridor, the SAD will continue to take up the issue as it still has time to work on it.  He asked Mr. Sidhu to apologize to the Punjabis settled world over for his misleading statement which he gave while sitting on Pakistani soil.

एमसीसी के 19 देफ़ल्त्र्स को नोटिस, ताज होटल को डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा का नोटिस

 

चंडीगढ़: नगर निगम चंडीगढ़ की तरफ से प्रॉपर्टी टैक्स के 19  डिफाल्टरों को नोटिस जारी कर उन्हें बकाया टैक्स जमा कराने के लिए कहा गया है। नगर निगम चंडीगढ़ के प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि ताज होटल, सेक्टर-17 की तरफ 1, 54 ,31, 876 रुपए प्रॉपर्टी टैक्स का बकाया है, जो इस बार की सूची में सबसे बड़ा डिफाल्टर है।

इसी प्रकार गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सेक्टर-46 की तरफ  10,39,003 रुपए, बीबीएमबी, सेक्टर-35 चंडीगढ़ की तरफ  2,91,916 रुपए, क्रेच ईडीयू, सेक्टर-41 चंडीगढ़ की तरफ 74,434 रुपए, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-47डी की तरफ  23,42,234 रुपए, जबकि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-45डी की तरफ  32,82,507 रुपए की रकम बकाया है।

टैक्नीकल टीचर्स एंड रीसर्च, सेक्टर-26 चंडीगढ़ की तरफ 2, 25, 639 रुपए, एजुकेशन डिपार्टमेंट आफ सीबीएसई, सेक्टर-32 चंडीगढ़ की तरफ15, 7, 327 रुपए, मेंटीनेंस बूथ सेक्टर-35 चंडीगढ़ की तरफ 6, 21 , 734 रुपए, हरिजन-धर्मशाला, बड़हेड़ी चंडीगढ़ की तरफ 10, 07, 695 रुपए जबकि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट सेक्टर-1 चंडीगढ़ की तरफ 75, 08, 431 रुपए का बकाया है।

इसी प्रकार पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की एक अन्य बिल्डिंग को भी47, 09, 321 रुपए टैक्स के रूप में देय है। बूस्टर ट्यूबवेल, सेक्टर-18 चंडीगढ़ को 21, 237 रुपए, बूस्टर ट्यूबवेल सेक्टर-4 चंडीगढ़ को 21, 237 रुपए देय है। इसी प्रकार बूस्टर ट्यूबवेल सेक्टर-3 चंडीगढ़ को 21, 237 रुपए बूस्टर ट्यूबवेल सेक्टर-1 चंडीगढ़ को 21, 237, आंगनवाड़ी सेंटर सेक्टर-41 चंडीगढ़ को 33, 499  रुपए देय है।

सीएसडी सेंटर सेक्टर-४७ चंडीगढ़ को 2, 93, 769 रुपए जबकि गोडाउन साइट नं.-1, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेज-1 चंडीगढ़ के 3, 41,913 रुपए प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में देय है। इस बार भेजे गए कुल १९ नोटिसों में 3, 79, 554 रुपए के प्रॉपर्टी टैक्स शामिल हैं। जिन्हें जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि अप्रैल 2018 के बाद जमा कराए गए प्रॉपर्टी टैक्स पर 12  प्रतिशत अतिरिक्त राशि ब्याज के रूप में देनी होगी।

 

33, 499

मोहाली में किसानों का प्रदर्शन, चंडीगढ़ में हरियाणा रोडवेज कर्मियों का चक्का जाम

चंडीगढ़/मोहाली। पंजाब व हरियाणा सरकार के खिलाफ मंगलवार को मोहाली में किसान तो चंडीगढ़ में हरियाणा रोडवेज कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया। मोहाली में जहां किसानों की कर्ज माफी से संबंधित मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया, वहीं चंडीगढ़ में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स ने डिपो में पूरी तरह चक्का जाम कर आंदोलन की शुरुआत की।
मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में किसान एकत्रित हुए और फिर किसानों ने पंजाब राज भवन की ओर कूच किया। दोपहर के समय किसान नेता राज्यपाल से मिलने पहुंचे। किसानों ने कर्ज माफी सहित अन्य मांगों को लेकर उन्हें मांगपत्र सौंपा।

दूसरी ओर हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने 5 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल के चलते मंगलवार को दिन में ही डिपो में चक्का जाम कर दिया। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य बलवान सिंह दोदवा ने कहा कि ये सरकार की वादाखिलाफी, तानाशाही रवैये और परिवन के निजीकरण के विरोध में किया गया है।

हरियाणा रोडवेज यूनियन के प्रधान प्रदीप बूरा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बताया कि हरियाणा सरकार 700  नई बसें प्रति किलोमीटर के हिसाब से शामिल करने जा रही है उन्होंने आगेे कहा कि प्राइवेट बसों के आने से सवारियों व हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 13 जून और 27 दिसम्बर 2017 को सरकार के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था कि प्राइवेट बसों को शामिल नहीं किया जाएगा।

मगर सरकार ने वादा खिलाफी करते हुए सरकार ने प्राइवेट बसों को शामिल करने का निर्णय लिया है। जिसका वह तथा उनकी यूनियन पुरजोर विरोध करती है। इसके साथ ही उन्होंने खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने वर्कशॉप के गेट बंद कर दिए जिसके बाद पुलिस ने आके गेट खुलवाए। उसके बाद प्रदर्शनकारी गेट के बाहर धरने पर बैठ गए।

पीयू चुनाव 6 सितंबर को, तैयारियां एवं उत्साह शीर्ष पर

चंडीगढ़।

6 तारीख को होने वाले पीयू छात्र संघ चुनावों से पहले कैपस में खूब चहल देखने को मिल रही है। कहीं तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है तो कहीं हॉस्टल में जाकर छात्रों का विश्वास जीतने की कोशिश की जा रही है। इसी सिलसिले मे छात्र पार्टियों ने अपने-अपने स्टाल लगाए व आपनी पार्टी के लिए कैंपेन किया व अपनी पार्टी को विजयी बनाने के लिए छात्रों से आ पूल की गई ।

पीयू कैंपस के साथ साथ यू.आई.टी. में भी संघ पार्टियों ने कैंपेन का आयोजन करवाया व अपने प्रत्याशियों को छात्रों से रूबरू करवाया। सभी पार्टियों केे स्टीकर लगाकर अपनी पसंदीता पार्टी के प्रती समर्थन जाहिर किया। कल ही वीसी राजकुमार ने भी कैंपस का मुआयना पैदल घूम कर किया व हालात का जायजा लिया। खासकर हॉस्टलों में आउटसाइडरों को हॉस्टल व कैपस में एंट्री न दिए जाने पर उन्होंने जोर दिया व वार्डनों को दिशा निर्देश जारी किए।

पीयू कैंपस छावनी में तबदील….

पिछले सालों मे छात्र संघ चुनावो में हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस ने पूरे कैंपस को छावनी मे ंतबदील कर दिया गया है। हर तरफ पुलिस का कड़ा पहरा देखा जा सकता , जो किसी भी अप्रीय घटना को रोकने के लिए तत्पर हैं। कैंपस में दाखिल होने वाली गाड़ी की गहनता से जांच की रही है।

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड करेगा निवासियों की सुविधाओं के लिए परिवर्तन, 2 महीने का लक्ष्य रखा गया

 

चंडीगढ़।

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) के मकानों में रहने वालों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हाउंसिग बोर्ड ने कुछ बदलाव करने की योजना तैयार की है। जिसके लिए बोर्ड विशेष कदम उठाने जा रहा है। जिसका सीधा फायदा सेक्टरों में रहने वाले लाखों लोगों को होगा और बोर्ड की ओर से यह कार्य दो महीने के भीतर की पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा है। जिसकी जानकारी प्रशासन के अधिकारियों को प्रेजेंटेशन देकर दे दी गई है। सीएचबी के अधिकारी ने बताया कि इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

ये होंगे बदलाव…

– सभी हाउसिंग कांप्लेक्स में रेजिडेंट्स और विजिटर्स के लिए ओपन पार्किंग स्पेस उपलब्ध करवाना।
– ब्लड रिलेशन, डेथ केस और म्यूचअल मकान ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को सरल करना।
– अधिकारियों से मिलने के लिए समय पब्लिक मीटिंग की समय सीमा बढ़ाई जाएगी।
– कंस्ट्रक्शन साइट पर आंगनबाड़ी स्थापित करना।
– खेल सुविधाओं के साथ कॉलोनियों में खेलने के उपकरण लगाए जाएंगे।
– सुरक्षा के लिए थेफ्ट अलार्म और सीसीटीवी कैमरे लगवाना।
– कॉमन एरिया की मेंटेनेंस के लिए फंड जुटाने को स्कीम तैयार होगी। जिससे ओपन एरिया, रूफ टेरेस, सीढिय़ों और लिफ्ट की मेंटेनेंस हो सकेगी।
– रिहेबिलिटेशन स्कीम के तहत स्माल फ्लैट मेंटेनेंस के लिए फंड निर्धारित किया जाएगा।
– सभी हाउसिंग कांप्लेक्स को दो महीने के अंदर डिसएबल्ड फ्रेंडली बनाया जाएगा।
– फ्लैट्स टॉयलेट और लिफ्ट इस्तेमाल के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएगी। लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए जनता दरबार लगाए जाएंगे। दो महीने के अंदर यह दिक्कतें दूर होंगी।
– कमर्शियल प्रॉपर्टी की तीन महीने के भीतर फ्री होल्ड बेस्ड ऑक्शन की जाएगी।

मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया – पायलट सुरक्षित

 

जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके में तकनीकी खराबी के चलते भारतीय वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है | यह हादसा देवरिया गांव के पास हुआ है | इसमें पायलट सुरक्षित है | इस हादसे के बाद प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची | एयरफोर्स के अधिकारी और पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं | विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है | वायुसेना ने बताया कि मंगलवार सुबह जोधपुर से एक मिग 27 विमान ने नियमित उड़ान भरी और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है | पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकाल गया है और इस मामले की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं |

वायुसेना के प्रवक्‍ता ने बताया है कि मिग-27 ने एयरबेस से सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी थी और 9 बजकर दो मिनट पर मिग-27 क्रैश हो गया | इससे पहले छह जुलाई को भारतीय वायुसेना का ट्रेनर फाइटर जेट मिग 23 जोधपुर में क्रैश हुआ था | इस हादसे में फाइटर पर सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे | गोपासर के निकट एक खेत में नीचे गिरते ही इसमें आग लग गई थी | जेट मिग-23 ने करीब 12 बजे जोधपुर से उड़ान भरी थी और बालेसर क्षेत्र के गोपासर गांव के निकट इसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया था | विमान के खेत में गिरते ही इसमें आग लग गई |

जुलाई में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक गांव में एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुअर था | इस घटना में भारतीय वायुसेना के एक पायलट की जान चली गई थी | वायुसेना ने बताया था कि विमान नियमित उड़ान पर था | वह दोपहर 1 बज कर करीब 20 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था |

आज का राशिफल

🌹आज का राशिफल🌹

 

टिप्स फॉर 04-09-2018 मंगलवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सबका मंगल हो

*आज वज्र योग – भद्रा योग – मंगल गौरी व्रत – चर योग – तिथि कृष्ण नवमी और म्रिगार्शिर नक्षत्र…

आज के योग के अनुसार आज शाम के बाद रात्रि में शिव तांडव स्तोत्र करे जो आज के लिए उत्तम रहेगा ..

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ रुद्राय नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे – आर्टिस्टिक वर्क करे, हीलिंग करे, रोमेंस करे, इश्तेहार दे , खरीद परोक्त करे …

आज क्या ना करे – आज कोई हार्ड वर्क ना करे ना ही कोई लॉन्ग टर्म डिसीजन ले …

आज कहा जाना शुभ रहेगा – आज कोई विलेज या स्मोल टाउन की मुलाक़ात लेना शुभ रहेगा …

आज दोपहर 3 30 बजे से 5 30 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज भोजन में मीठा जरुर खाए

दान पुण्य उपाय – आज मसूर दाल का दान करे …

वस्त्र उपाय – आज लाल रंग के वस्त्र धारण करे …

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें रक्तचाप रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

04 सितम्बर जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज गुड का दान करे …

दैनिक राशिफल
🐏मेष
परिवार में आवाजाही बनी रहेगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। जोखिम न उठाएं। तनाव रहेगा, मान बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।
🐂वृष
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। बेरोजगारी दूर होगी। आय में वृद्धि होगी। यात्रा से लाभ होगा। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। यात्रा मनोरंजक होगी। लाभ के अवसर बढ़ेंगे।
👫मिथुन
फालतू खर्च होगा। लेन-देन में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पुराना रोग उभर सकता है। चिंता रहेगी, बाकी सामान्य रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। रुका हुआ धन मिल सकता है।
🦀कर्क
जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। रुके कार्यों में गति आएगी। धनलाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। जल्दबाजी से बचें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे।
🐅सिंह
आंखों में कष्ट संभव है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। योजना फलीभूत होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। आय बढ़ेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा।
🙍‍♀कन्या
राजकीय सहयोग से लाभ के अवसर बढ़ेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। दौड़धूप अधिक रहेगी। तनाव रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। निवेश शुभ रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा।
⚖तुला
परिवार के वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। लेन-देन में सावधानी रखें।
🦂वृश्चिक
कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक गतिविधि बढ़ेगी। विवेक से कार्य करें। लाभ होगा। निवेश व यात्रा मनोनुकूल रहेंगे। चिंता रहेगी। तीर्थदर्शन संभव है। पूजा-पाठ में मन लगेगा।
🏹धनु
विरोधी सक्रिय रहेंगे। तनाव बना रहेगा। भूमि व भवन के कार्य बड़ा लाभ देंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। जोखिम लेने का साहस कर पाएंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्नति होगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा।
🐊मकर
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखें।
🍯कुंभ
मेहनत अधिक होगी। लाभ में कमी रहेगी। बुरी सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। घर-बाहर अशांति रह सकती है। थकान महसूस होगी। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है।
🐟मीन
मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा, रोजगार में वृद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।

आज का राशिफल

                                                                     🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷

 

 

04 सितम्बर 2018, मंगलवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण
तिथि – नवमी
नक्षत्र – मृगशिरा
योग – वज्र
करण – तैतिल

राहुकाल:-
3:00 PM – 4:30 PM

🌞सूर्योदय – 06:04 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:38 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩उत्सव -🚩
श्री गुग्गा नवमी।

🚩पर्व -🚩
मेला गोगा माढ़ी (राजस्थान)।

🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
जन्म पत्रिका में कालसर्प दोष को लेकर जिन लोगो के मन में भय रहता है वो लोग इस दिन गुग्गा के मन्दिर में अन्न आदि दान करके भय मुक्त हो सकते है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 10:45 12:20 शुभ
अमृत 12:20 13:54 शुभ
शुभ 15:29 17:04 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 20:04 21:29 शुभ
शुभ 22:54 00:21 शुभ
अमृत 00:21 01:46 शुभ