सीबीएलयू द्वारा बाढड़ा कॉलेज के छात्रों का पूर्व घोषित रिजल्ट सही पाया गया
भिवानी (ब्यूरो):
ने बाढड़ा कॉलेज की बीएससी व बीकॉम की छात्राओं की मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए आज विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक डॉ.दिनेश कुमार मदान,कॉलेज प्राचार्य, शिक्षकों व छात्राओं की मौजूदगी में उत्तर पुस्तिकाओं की जांचकर पुन: मूल्यांकन करवाया गया जिसमें विश्वविद्यालयद्वारा घोषित परिणाम सही पाया गया। गत शुक्रवार को बाढड़ा कॉलेज की बीएससी व बीकॉम की छात्राओं ने घोषित परीक्षा परिणाम की पुन: जांचकर मूल्यांकन की मांग की थी। जिस पर विश्वविद्यालयने छात्राओं को मंगलवार का समय दिया गया।आज परीक्षा परिणाम की जांच छात्राओं को उनकी उत्तर पुस्तिकाओं को उनके प्राचार्य व शिक्षकों की मौजूदगी में दिखाया गया जिसमें किसी प्रकार की कोई भी खामियां नही पाई गई और विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम सही पाया गया जिसपर कॉलेज प्राचार्य,शिक्षकों व छात्राओं द्वारा अपनी संतुष्टि जाहिर कर इस पर अपनी लिखित सहमति दी है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कार्यकारी परीक्षा नियन्त्रक डॉ. दिनेश कुमार मदान ने दी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!