बारिश में धुला जन्माष्टमी महोत्सव

Image result for चंडीगढ़ चैतन्य गोड़िया मठ

सेक्टर 20 जन्माष्टमी महोत्सव की पुरानी फोटो

चंडीगढ़,

3 सितंबर,2018:

भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस जन्माष्टमी पर सिटी ब्यूटिफुल में सोमवार को खूब चहल पहल देखने को मिली। सेक्टर 20 मठ मंदिर व सेक्टर 36 के इस्कोन मंदिर में लाखों कि संख्या में श्रद्धालु उमड़े व झाकियों का आनंद लिया। रंग बिरंगे फूलों से सजे बाल कृष्णा के झूले को झूलाने के लिए भी लोगों में होड़ दिखाई दी।

बरसात कि वजह से सेक्टर 20 में लगने वाला जन्माष्टमी मेले मे मंदी देखने को मिली , जिसकी वजह से छोटे व्यापारियों को मायूसी हुई । कफी देर तक खुले में दुकान होने कि वजह से वह अपनी दुकान नही खोल पाए। हालाकि शाम होते-होते बाजार मे दुबारा भीड़ एकत्रित होने लगी। बारिश होने के बादजूद लोगों का आना जाना लगा रहा।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और बारिश कि वजह से सेक्टर 36 इसकॉन मंदिर के बाहर जाम कि स्थिति उतपन्न हो गई, पुलिस हालांकि इसे खोलने के निरंतर प्रयास करती हुई दिखाई दी। बारिश कि वजह से पार्किंग वाले इलाके में कीचड़ भर गया जिस वजह से श्रद्धालुओं को अपने वाहन सड़क पर ही खड़ा करना पड़ा जिसकी वजह से जाम कि स्थिति उतपन्न हो गई।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply