अभी शिवराज सिंह पर हमला हुए कुछ घंटे ही बीते हैं कि भाजपा की बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक के बेटे ने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को गोली मारने की धमकी दी है
नई दिल्ली।
साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीति अपने चरम पर है। चुनावी दौर शुरू होने से पहले कांग्रेस हो या भाजपा, दोनों ही तरफ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘जन आर्शीर्वाद यात्रा’ पर पथराव हुआ जिसमें कथित तौर पर नौ कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी हुई है।
वहीं अब राज्य की बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक के बेटे ने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को गोली मारने की धमकी दी है।
हटा विधानसभा से भाजपा विधायक उमा देवी के बेटे प्रिंसदीप लालचंद्र खटीक ने फेसबुक के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को धमकी देते हए एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘सुन ज्योतिरादित्य तेरी रगों में जीवाजी राव का खून है, जिसने बुंदेलखंड की बेटी झांसी की रानी का खून किया था, अगर उपकाशी हटा में प्रवेश कर इस धरती को अपवित्र करने की कोशिश की तो गोली मार दूंगा, लुहारी में ही, या तो मेरी मौत होगी या तेरी।’
विधायक उमा देवी ने इस पोस्ट को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा है कि सिंधिया जी सांसद है उन पर इस तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। वहीं कांग्रेस ने इस भाजपा की बौखलाहट करार देते हुए ज्योतिरादित्य सिधिंया की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की हैं। आपको बता दें कि सिंधिया पांच सितंबर को अपने प्रचार अभियान के तहत हटा जिले में एक जनसभा को संबोधित करने वालें हैं।