क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस के हाथ मजबूत करें : छोटूराम
महवा, 31 सितम्बर:
राजस्थान प्रदेश पर्यावरण प्रकोष्ठ के महासचिव ,युवा एवं विकासशील नेता श्री छोटूराम मीणा ने आज महवा विधान सभा क्षेत्र महवा का दौरा किया और ग्राम वासियों को 10 सितंबर 2018 को होने वाली कांग्रेस की संकल्प रैली में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया ।
आज के जन सम्पर्क कार्यक्रम कांग्रेस के युवा नेता श्री छोटूराम मीणा ने कहा क्षेत्र को जहां युवा शक्ति की आवश्यकता है वहीं अनुभवी और परिपक्व नागरिकों की भी बहुत आवश्यकता है। अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ कर राज्य और क्षेत्र के हित के लिए कांग्रेस को मजबूत करना होगा।
स्थानीय लोगों से क्षेत्र के विकास पर चर्चा की और मौजूदा विधायक द्वारा इस क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता न देने की कड़ी आलोचना की। श्री मीणा ने कहा कि विकास कांग्रेस की प्राथमिकताओं में हमेशा से ही सर्वोपरी रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता यदि विकास चाहती है तो यह केवल नेतृत्व में बदलाव लाने से ही सम्भव है।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों के पंच पटेलों से मिलकर स्थानीय समस्याओं पर विचार किया और राज्य सरकार को इनसे अवगत करवाने और समाधान करवाने में हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान गांव साँधा और आसपास के पंच पटेल भी वहां मौजूद रहे जिन्होंने श्री छोटूराम मीणा के द्वारा क्षेत्र में दिए योगदान और नेतृत्व पर पूरा विश्वास जताया।
बालाहेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सीताराम मीणा जी व महुखेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रमेश जी तथा गांव के पंच पटेलों और अन्य लोगों ने श्री छोटूराम मीणा का गर्मजोशी से स्वागत किया | ग्राम वासियों की विभिन्न समस्याओं को सुनने तथा उन्हें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा कम से कम कीटनाशकों का प्रयोग करके पर्यावरण को बचाने का अनुरोध किया। श्री छोटूराम मीणा ने क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!