पंचकूला, 31 अगस्त:
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के पंचकूला शहरी प्रधान एवं जिला प्रवक्ता एसपी अरोड़ा ने भाजपा सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार के राज में प्रदेश का हर वर्ग दुखी और परेशान हैं। एसपी अरोड़ा ने कहा की 8 सितंबर को इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी एसवाईएल को लेकर हरियाणा बंद करेगी इसको लेकर व्यापारी वर्ग के साथ बैठकें चल रही हैं। इनेलो प्रवक्ता ने कहा कि आज शहर के दुकानदारों से सरकार दुकानों के बाहर लगे शाइन बोर्ड के नाम पर भी नोटिस भेजकर दबाव बना रही है कि इस एडवर्टिजमेंट का भी पैसा लगेगा। सरकार तानाशाही फैसले कर रही । कभी पेड पार्किंग लगा देती है। शहर की सड़कें टूटी पड़ी है, लेकिन सरकार इस तरफ कोई ध्यान नही दे रही है। उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर को सोनीपत जिला के गोहाना में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल का 105वां सम्मान दिवस मना रही है। पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, कुलभूषण गोयल भी लगातार मीटिंग करके इनेलो-बसपा गठबंधन की नीतियों को आम जनता तक पहुचाने के लिए काम कर रहे है। उन्ही के निर्देशों पर व्यापार प्रकोष्ठ जिला प्रधान हरबंस सिंगला, मनोज शर्मा, गौरव मालिक सहित काफी कार्यकर्ताओं ने दुकानदार साथियों से 8 सितंबर को बंद का आह्वान किया है।