Sunday, December 22

चंडीगढ़:

पंजाब यूनिवर्सिटी सहित शहर के सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनावों के लिए वीरवार को नामांकन हुए। नामांकन शांतिूपर्वक हो इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। नामांकन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू हुई जो कि समाचार लिखे जाने तक जारी थी। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक हो इसके लिए शहर के विभिन्न कॉलेजों के गेट पर टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई थी जहां से स्टूडेंट्स के आईडी कार्ड चेक करके ही एंट्री दी जा रही थी। छात्र संघ चुनाव 6 सितंबर को होने हैं।

 पुलिस के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी रहा मुस्तैद

कॉलेज में किसी प्रकार से कोई आउट साइडर एंट्री न कर सकें इसके लिए कुछ कॉलेजों ने गेट पर टीचर्स की ड्यूटी लगाकर रखी ताकि आने-जाने वाले हर युवा पर तीखी नजर रखी जा सके। टीचर्स ने ही स्टूडेंट्स के आईकार्ड चेक करके ही कॉलेज परिसर में एंट्री दी। पुलिस और टीचर स्टाफ की मुस्तैदी के चलते सभी कॉलेजों में नामांकन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। किसी भी कॉलेज में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

स्टूडेंट्स में उत्साह : नामांकन भरने के बाद स्टूडेंट्स काफी उत्साह नजर आया। स्टूडेंट्स जहां पर नाम की घोषणा को लेकर उत्सुक दिखे वहीं पर अपनी-अपनी पार्टी को जिताने की भी होड़ नजर आई।