अम्बाला:
हरियाणा सरकार ने किया एस्मा लगाने का ऐलान। धरने पर बैठे MPHW विंग के स्वास्थ्य कर्मियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हड़तालियों पर की एस्मा लगाने की तैयारी।
अम्बाला- विज ने कहा ये कर्मचारी धरने पर गलत बैठे हैं। सरकार ने इनकी मांगें मानी हुई हैं। फाइनेंस मामलों में लगता है समय। स्वास्थ्य सेवाओं से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़। मलेरिया और डेंगू बुखार के सीजन को देखते हुए सरकार इन पर लगाने जा रही एस्मा।