Tuesday, January 21

 

मोहाली:

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हेरोइन समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों अवतार सिंह उर्फ राजू निवासी वार्ड नंबर 9 कुराली (जिला मोहाली), कुलवीर सिंह उर्फ बेअंती निवासी गांव हेडां (जिला संगरूर) और अमनदीप सिंह उर्फ टिंकू निवासी गांव पलहेड़ी (जिला मोहाली) से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

एसटीएफ के एसपी राजिंदर सिंह सोहल ने बताया कि टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि तीन लोग हरियाणा नंबर की होंडा अकोर्ड कार में दिल्ली से हेरोइन लेकर जीरकपुर साइड से होते हुए एयरपोर्ट रोड मोहाली के रास्ते से आ रहे हैं। सूचना के आधार पर सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार ने एयरपोर्ट रोड पर नाका लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।