राजकीय उच्च विद्यालय टगरा में संस्कृत दिवस का हुआ आयोजन
प्राध्यापिका सिम्मी बंसल व अध्यापक डॉ कृष्ण वल्लभ ने किया मार्गदर्शन
वनिता मोहिन्दरू ने किया शुभारंभ
कालका।
राजकीय उच्च विद्यालय टगरा हकीमपुर में संस्कृत दिवस श्रावणजी का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया जिसमें विद्यालय के सेकड़ो छात्रो ने हिस्सा लिया।विद्यालय की मुख्य अध्यापिका(हेड मिस्ट्रेस) वनिता मोहिन्दरू ने अपनी ओजस्वी वाणी से शुभारम्भ किया।सरस्वती कथा व गीता के सरगर्मित श्लोकों के उच्चारण से वातावरण संस्कृतमय हुआ।संस्कृत की प्रमुख प्राध्यापिका सिम्मी बंसल व अध्यापक डॉ कृष्ण वल्लभ ने अपने अनुभव से छात्रो का मार्गदर्शन किया जिससे छात्रो ने काफी ज्ञान लिया और संस्कृत दिवस को खुशी से मनाया।गौरतलब है कि कार्यक्रम में सेकड़ो छात्रो ने श्लोक सुनाए जबकि नमिता व गुरविंदर कौर ने संस्कृत विषय पर प्रकाश डाला।दिवस की पूर्णाहुति सरस्वती उपासना से हुई।इसी के साथ संस्कृत का महत्व छात्रो को विस्तारपूर्वक बताया गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!