Thursday, December 26

 

 

पंचकूला,28 अगस्त:

आम आदमी पार्टी ने जिला पंचकूला के प्रधान योगेश्वर शर्मा को अब जिला के साथ साथ अंबाला लोकसभा अध्यक्ष की भी जिम्मेवारी सौंपी है। उन्हें यह जिम्मेवारी प्रदेश्ेााध्यक्ष नवीन जयहिंद की सिफारिश पर पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी एवं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपालराय ने दी है। पंचकूला में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगेश्वर शर्मा की इस नई जिम्मेवारी पर उन्हें फूलमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया तथा उन्हें यह आश्वास्त किया कि वे उनकी इस नई जिम्मेवारी में भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस अवसर सभी का आभार व्यक्त करते हुए योगेश्वर शर्मा ने कहा कि जिस तरह से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, हरियाणा प्रभारी गोपालराय तथा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें यह दोहरी जिम्मेवारी सौंपी है, वह उनके विश्वास को बनाये रखेंगे तथा पहले से भी ज्यादा मेहनत पार्टी के लिए करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के पंचकूला के प्रधान सुशील मैहता,सुरेंद्र राठी,विजय पैतेका,सुभाष कपूर, संजू, कालका के प्रधान ईश्वर सिंह, प्रवीन हुड़ा,जगदीश वर्मा,बृजभूषण,हरप्रीत सिंह,हसनैन, सवृनपाल सिंह इत्यादि थे।