पंचकूला, 28 अगस्त – हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री बी0 एस0 सन्धू द्वारा आज पुलिस मुख्यालय
पंचकूला में दुर्गा शक्ति एप का पोस्टर जारी किया गया।
इस अवसर पर श्री सन्धू ने कहा कि मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल द्वारा गत माह में महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में तुरन्त सहायता उपलब्ध करवाने के उदेश्य से इस ऐप को लाॅच किया गया था। इस ऐप को महिलाये अपने स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकती है। श्री सन्धू ने यह भी कहा कि सभी जिलों के नोडल अधिकारी इस ऐप को अपने अपने जिलों की महिलाओं तथा लडकियों के फोन में डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करें। इस ऐप को लांच करने का मकसद तभी सही मायने में पूरा होगा जब सभी महिलाओं तथा लडकियों के फोन में यह ऐप होगी। बहुत जल्द ही यह सुविधा एप्पल फोन में भी उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर श्री सन्धू के साथ पुलिस महानिदेशक मुख्यालय,श्री के0 के 0 मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आप्रेशन, टेलीकोम श्री ए0 एस0 चावला, पुलिस महानिरीक्षक आधुनीकीकरण श्री एच0 एस0 दून, पुलिस अधीक्षक, महिला एवम् अपराध श्रीमति मनीषा चौधरी, उप-पुलिस अधीक्षक कानून एवम् व्यवस्था श्री मति ममता सौदा तथा पुलिस मुख्यालय के अन्य सभी उच्च पुलिस अधिकारी भी मौजूद थें।