पंचकूला।
सेक्टर 4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल को नई दिल्ली में आयोजित वल्र्ड एजुकेशन सम्मिट में ‘इंनोवेशन इन एकेडेमिक पेडागोजीस (एकेडेमिक शिक्षण में नवाचार) अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सम्मिट को एलेटस टेक्नोमीडिया एंड डिजीटल लर्निंग द्वारा आयोजित किया गया था जो कि देश की शीर्ष शिक्षिण मीडिया हाऊसिस में से एक है। इस अवार्ड को सतलुज पब्लिक स्कूलज की दीन रीक्रित सराय ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर सतलुज पब्लिक स्कूलज की दीन रीक्रित सराय ने बताया कि यह सम्मान विद्यालय को अपने इंनोवेटिव एकेडेमिक प्रैक्टिसिस के लिए दिया गया था। जिसमें वर्तमान शिक्षाविदों के साथ नवीनतम तकनीक को एकीकृत करना आदि शामिल है जैसे कि 3डी प्रिंटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग (आईओटी), वर्चुअल रियलिटी, (वीआर), एगुमेंटिड रियलिटी (एआर), मिक्सड रियलिटी (एमआर), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ब्लॉकचेन आदि। इन टेक्नोलॉजिस ने सतलुज के विद्यार्थियों की मूल एनसीईआरटी की अवधारणाओं की समझ में तेजी के साथ सुधार किया है जिससे वे समग्र विकास की ओर अग्रसर हुए हैं। यह पुरस्कार शिक्षा में नवाचार के लिए है और मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि विभिन्न मंचों पर सतलुज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे इंनोवेटिव स्कूलों में गिना जा रहा है।
Recent News
- राशिफल, 15 नवंबर 2024
- पंचांग, 15 नवंबर 2024
- Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
- विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट
- वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए
- Police Files, Dabwali – 14 November, 2024
- जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल
- महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित
- बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स
- बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!