आज दिनांक 27-8-18 को पंचकूला यूथ कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष अंकुर गुलाटी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में इनसो (इनेलो) के युवाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आशीर्वाद लेकर उनके चंडीगढ़ स्तिथ निवास स्थान पर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। अंकुर गुलाटी ने कहा कि आज का युवा भाजपा की कुनीतियों से बहुत ज्यादा परेशान है और युवाओं का मानना है कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो युवाओं का भला सोचती है। भाजपा ने जो 4 साल पहले अपने चुनावी घोषणापत्र के अंदर बेरोजगार युवाओं को नोकरियाँ देने का जूठा वादा किया था उसकी अब पोल खुल चुकी है। नोकरियों के ना होते पंजाब के बाद हरियाणा भी नशे में आगे बढ़ता जा रहा है। अमरजीत लुबाना (निहाल) ने कहा कि आज आये हुए सभी युवाओं का यह मानना था कि इनसो भी जो कि लंबे समय से सत्ता से बहार चलते युवाओं के लिए कुछ भी नहीं कर पाई इस वजह आज इनसो से तंग आकर इन सब युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। अंकुर गुलाटी ने कहा कि वह और आज पार्टी में शामिल हुए सभी युवा साथी आज के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में कोई भी कसर नही छोड़ेंगे व होने वाले समय में आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सभी युवाओं ने हुड्डा को भरोसा दिलाया कि होने वाले चुनावों में व घर घर जाकर कांग्रेस पार्टी का प्रचार करेंगे व जनक्रांति रथ यात्रा में भी सभी युवा ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेंगे और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ मजबूत करेंगे। इनसो छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने वालों में अमरजीत लुबाना, मनीष, गोपी, प्रीत अमन, फतेह, गिन्नी, सौरव, संजू, अंकेश, विशाल, हैप्पी, हरजीत, गौरव, वैभव, रितबिक, आयुष, साकेत, तनीष, अभिषेक, विधुर, सौरव, करणवीर, गुरसिंरत साथ मे इस मौके पर पंचकूला के पूर्व पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चन्दवीर हुड्डा, हरिप्रकाश, कृष्ण गोयल, प्रिंस गोयल व आदि भी मौजूद थे।
Trending
- राशिफल, 20 जनवरी 2025
- पंचांग, 20 जनवरी 2025
- 26 जनवरी को गढ़ समाज से जुड़े प्रतिभावान खिलाड़ि को सम्मानित होंगे
- ਸਲਮਾਨ ਇਸਲਾਮ ਪ੍ਰਧਾਨ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਜਿਲ੍ਹਾ ਗੁੜਗਾਓਂ : ਡਾ ਖੇੜਾ
- स्वतंत्रता सेनानी परिजनों को नोकरियों में 2% खुला आरक्षण देने की मांग
- किसानों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है सरकार ने : सांसद
- स्काईलाइन लाउंज में जापानी फूड एंड ड्रिंक फेस्टिवल “मात्सूरी”
- ‘गुरमुखः द आइ विटनेस’ का बेस्टेक स्क्वायर माल में प्रीमियर