Saturday, December 21

पंचकुला, 27 अगस्त 2018:

— पंचकूला में निरन्तर युवा साथी इनसो और युवा इनैलो में शामिल हो रहे ह । इसी की बौखलाहट आज कांग्रेस पार्टी में देखने को मिली जिन्होंने अपने ही साथियो को इनसो का बता कर दोबारा कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया । वही इनसो प्रवक्ता विकास मलिक ने कहा कि इन साथियो में से कोई भी साथी कभी भी इनसो का सदस्य नही रहा । ज्ञात हो कि पिछले दिनों सेक्टर 21 और सेक्टर 10 में सैंकड़ो युवाओ ने इनैलो की नीतियों में आस्था जताते हुए इनसो का दामन थामा था और चंडीगढ के छात्र संघ चुनावो में भी माहौल पूर्ण रूप से इनसो के पक्ष में ह । इनसो पंजाब विश्वविद्यालय सहित सभी कॉलेजो में परचम लहराने जा रही ह ।आने वाला समय इंडियन नेशनल लोकदल का है ।कांग्रेस में नेता लोगो की नही अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे ह और इसी बौखलाहट में नेता के आगे वाहा – वाही लूटने के लिए कांग्रेस द्वारा ऐसा प्रचार किया जा रहा ह ।