Saturday, December 21
अर्थ प्रकाश संवाददाता चंडीगढ़।  स्वच्छ भारत का राग अलापने वाली भाजपा सरकार के राज में चंडीगढ़ जैसे शहर के कॉलोनी न.4 के ‘केÓ ब्लॉक में जो हाल हो रहा है। वहां इंसान तो क्या जानवर भी रहना पसंद नहीं करेगा। कांग्रेस कॉलोनी सेल के चेयरमैन बिरेंद्र रॉय जब आज ‘केÓ ब्लॉक में गए तो वहां के लोगो ने बताया कि यहां कई महीनों से पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। जो नलके लगे हुए हंै वो भी टूटे पड़े है और नलके बिल्कुल जमीन के साथ जुड़े हैं जहां इतना गंदा पानी इकट्ठा हो रखा है कि वहां की जनता को पाइप लगाकर पानी निकलना पड़ता है जिससे वहां के लोग आए दिन बीमार होते हैं।
पानी आने का कोई टाइम टेबल नहीं है पानी न आने की वजह से वहां की जनता इतनी परेशान हो रही है कि कई कई दिन तक न कपड़े धूलते हैं न ही वे लोग स्नान कर पाते हैं।
चेयरमैन बिरेन्द्र रॉय ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पहले गरीबों का राशन बंद किया अब पानी भी नहीं मिल रहा ये बड़े ही शर्म की बात है। वहां के पार्षद शक्ति देवशाली को आड़े हाथों लेते  हुए उन्होंने हुए कहा कि जब से जीत कर गये हैं। एक बार भी कॉलोनी में नहीं आये और न ही कभी लोगों की समस्याएं सुनी, और न ही पानी जैसे मुद्दे को कभी नगर निगम की बैठक में उठाया ऐसे पार्षद को तो तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। वहां के निवासियों को  बिरेंद्र रॉय ने आश्वासन दिया कि उनकी जो पानी की समस्या है उसके बारे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के नोटिस में लाकर जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे।
इस मौके पर वहां के निवासियों में मुख्य रूप से रामजी यादव, जय सिंह, विजय कुमार, श्याम बहादुर सिंह, हरे राम सिंह, सरबजीत सिंह, हरि शंकर मिश्रा, राम कुमार, पवन श्रीवास्तव के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।