भिवानी, 25 अगस्त, 2018 :
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह, आई.ए.एस. ने आज यहाँ जारी एक प्रेस-वक्तव्य में बताया कि हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी सितम्बर-2018 (सी.टी.पी./एस.टी.सी./ आंशिक अंक सुधार/पूर्ण अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) की परीक्षाएं 05 सितम्बर, 2018 सेे आरम्भ हो रही हैं। इन परीक्षाओं से सम्बन्धित अनुक्रमांक बोर्ड वैबसाईट पर 24 अगस्त, 2018 से जारी कर दिए गए हैं।
बोर्ड सचिव ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक पात्रता से सम्बन्धित दस्तावेज अधूरे होने के कारण रोके गये हैं ऐसे परीक्षार्थी 27 अगस्त (सोमवार) से 31 अगस्त (शुक्रवार) तक (प्रात: 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे) अपने पात्रता से सम्बन्धित पूर्ण दस्तावेजों (ऑनलाईन आवेदन की हार्डकापी/पास प्रमाण-पत्र/विद्यालय त्याग प्रमाण-पत्र/जन्मतिथि प्रमाण-पत्र/रि-अपीयर कार्ड इत्यादि) सहित बोर्ड कार्यालय के कमरा नं. 90-91 में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सम्पर्क करें।
उन्होंने बताया कि बोर्ड कार्यालय 01 सितम्बर से 03 सितम्बर तक अवकाश होने के कारण बन्द रहेगा, इसलिए परीक्षार्थी इन दिनों में अनुक्रमांक के लिए बोर्ड कार्यालय में न आयें।