Wednesday, December 25
फ़ाइल फोटो

सेवारत, पूर्व सैनिकों के आवासों पर नहीं लगेगा प्रॉपर्टी टैक्स

 शिवालिक गार्डन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी गार्डन होगा


चंडीगढ़,25 अगस्त,2018:

नगर निगम, चंडीगढ़ की 261वीं सदन बैठक में आज निगम के अंतर्गत आए गांवों हल्लोमाजरा, कजहेड़ी, पलसौरा, मलोया एवं डड्डूमाजरा में कमर्शियल टैक्स लगाने की निगम की मंशा उस वक्त धरी की धरी रह गई, जब सदन के सभी सदस्यों ने इसका जोरदार विरोध किया। यह प्रस्ताव पेश करने के तुरन्त बाद ही शिरोमणि अकाली दल के एक मात्र पार्षद हरदीप सिंह ने इसका विरोध किया।

 5 गांवों पर लगने वाले प्रॉपर्टी टैक्स का प्रस्ताव स्थगित…..

उनका कहना था कि जब इन गांवों को चंडीगढ़ की तरह मार्डन बनाकर सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाए तभी यहां प्रापर्टी टैक्स लगाने की बात होनी चाहिए। हरदीप ने कहा कि इन पिंडों के विकास के लिए प्रशासन की तरफ से मिले पैसे खर्च हों तभी टैक्स लगाएं। इन गांवों के लोग किसानी करते हैं, इनके पास आय के कोई अन्य साध्र नहीं है। फिर इन पर टैक्स का भारी भरकम बोझ क्यों। जवाब में कमिश्नर का कहना था कि नगर निगम के दायरे में आने वाले किसी भी क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स लगाने के लिए किसी के अप्रूवल की जरूरत नहीं होती। फिर भी जन भावना का सम्मान करते हुए इस प्रस्ताव को अगली बैठक तक स्थगित किया जाता है। निगम के लगभग सभी पार्षदों ने इस पर एकजुटता दिखाई।

इसके अलावा सेना में कार्यरत जवान या उनके परिजनों की आवासीय सम्पत्ति पर लगने वाले प्रापर्टी टैक्स पर छूट दे दी गयी। इस प्रस्ताव को कई बार सदन बैठक में लाया गया। किन्तु इस पर अमलीजामा इस बैठक में ही पहनाया जा सका। निगम के मनोनीत पार्षद मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एमएस कंडल ने सदन का आभार व्यक्त किया। गुरदेव स्टूडियो के निकट, सेक्टर-17 की मल्टी लेवल पार्किंग पर सोलर पावर प्लांट लगाने संबंधी प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। कमिश्नर ने कहा कि इसका फंड अलग से आता है इसलिए उन्हें कोई आपत्ति नहीं। इस कार्य को फंड मिलते ही शीघ्रातिशीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा।

औद्योगिक क्षेत्र फेज-एक के क्रिमेशन ग्राउंड को अपग्रेड करने व इसके नवनिर्माण संबंधी प्रस्ताव पर मनोनीत पार्षद हाजी मोहम्मद खुर्शीद अली एवं अरुण सूद ने चर्चा के दौरान कहा कि निगम के अंतर्गत आने वाले सभी क्रिमेशन ग्राउंड्स में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके साथ ही साथ कब्रिस्तानों की भी मरम्मत एवं मेंटीनेंस पर ध्यान देकर इसके अलग-अलग चार जोन बना देना चाहिए। इसके अलावा मनीमाजरा क्रिमेशन ग्राउंड को नियमित करने का काम सबसे जरूरी बताया गया।

कमिश्नर ने कहा कि मनीमाजरा क्रिमेशन ग्राउंड का मामला अदालत में है। किन्तु पार्षदों की भावनाओं को वह अदालत को अवगत करवा देंगे। सदन के समक्ष मेयर द्वारा एक विशेष प्रस्ताव लाया गया, जिसमें मनीमाजरा के शिवालिक गार्ड का नाम बदलकर अब पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की बात थी। सदन में संक्षिप्त बहस के बाद इसे पारित कर दिया गया। कांग्रेस के बबला ने थोड़ा विरोध जताया। किन्तु बहुमत इसके पक्ष में था। कमिश्नर ने कहा कि इस प्रस्ताव को नगर प्रशासन के पास उनकी कंसेंट लेने के लिए भेजा जाएगा। जैसा आदेश होगा, वैसा ही किया जाएगा।

शहर में इधर-उधर पड़े खड्डों आदि को भरने और उनको मेंटेन करने के लिए दो चेन डोजर खरीदने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया। अभी हाल में पेड़ गिरने से दबकर मरे व्यक्ति व उसी के दूसरे भाई के गंभीर रूप से घायल के परिजनों को निगम द्वारा मुआवजा देने के श्रीमती हीरा नेगी के सुझाव को भी कमिश्नर ने मान लिया।

उनका कहना था कि जो भी संभव होगा, पीडि़त परिवार की मदद की जाएगी। इसके साथ ही शहर में डैंजर जोन के पेड़ों को काटने और छांटने को लेकर भी सदन में काफी नुक्ताचीनी चलती रही। कमिश्नर ने कानून का हवाला देकर निगम को शांत किया। टायलेट ब्लाक मामले को र्को में चुनौती देने पर सतीश कैंथ और कमिश्नर में बड़ी देर तक तू-तू मैं चली। अंत में केस अदालत में होने का हवाला देकर सतीश कैंथ को चुप कराया गया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।