चंडीगढ़,25 अगस्त,2018:
शुक्रवार को पंजाब आर्ट कॉउंसिल में नॉर्थ जोन फिल्म एंड टीवी आरटिस्ट एसोसिएशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। 2 कमेटियों का गठन किया गया जिसके तहत प्रेसिडेंट गुरप्रीत गुग्घी, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट बी.बी. वर्मा, शिवेंद्र महल वाईस प्रेसिडेंट, जेनरल सेक्रेट्री मलकियत रौनी, ज्वाइंट सेक्रेट्री सतवंत कौर, फाईनेंस सेक्रेट्री रंजीत, ज्वाइंट फाइनेंस सेक्रेट्री परमजीत भंगू, एगजिक्यूटिव सदस्य बॉबी घई, हरदीप गिल,जसवंत दमन, रूपिंद्र रूपी व गुरप्रीत भंगू। इसके आलावा मेनंजमेंट कमेटी में चेयरमैन गुग्गु गिल, पेटरोनस विजय टंडन, निरमल, बी. एन शर्मा, सरदार सोही व जसविंद्र भल्ला। साथ ही एडवाइजरी बोर्ड में दलजीत दोसांज, गिप्पी ग्रेवाल, रोशन प्रिंस, रंजीत बावा, जस्सी गिल, एमी विर्क, पम्मी बाई, अमरित मान, शैरी मान, तरसेम जस्सड़ व निंजा को चुना गया।
चंडीगढ़ व पंजाब से तकरीबन 150 कलाकारों ने ने भी इस बैठक मे शिरकत की। 2013 मे बनी इस एसेसिएशन ने कालाकारो के हित बहुत से काम किए गए, यह बैठक एगजिक्यूटिव बॉडी को बढाने के मकसद से की गई। इस मौके पर प्रेसिडेंट जी.एस. चीमा ने कहा कि वह सारी जिंदगी से इस सपने को संजोए बैठे थे कि पंजाब में एक सि प्रकार की एसोसिएशन होनी चाहिए उनका सपना आज साकार हो गया।