दक्षिण तुरा सीट के 30,231 मतदाताओं में से 72.89 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस सीट से मुख्यमंत्री कोनार्ड के संगमा मैदान में हैं
मेघालय में शुक्रवार को दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 77 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण तुरा सीट के 30,231 मतदाताओं में से 72.89 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस सीट से मुख्यमंत्री कोनार्ड के संगमा मैदान में हैं. सीईओ ने बताया कि रानीकोर सीट पर 29,685 मतदाताओं में से 82.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. उपचुनाव का परिणाम 27 अगस्त को घोषित किया जाएगा.
संगमा इस वक्त तुरा संसदीय क्षेत्र से संसद के एक सदस्य हैं. वह विधानसभा का सदस्य बनने के लिए सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के टिकट से वेस्ट गारो हिल्स जिले में दक्षिण तुरा सीट से मैदान में हैं.
मेघालय विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और पांच बार के विधायक मार्टिन एम. डांगो के सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) शामिल होने और इस्तीफा देने के कारण रानीकोर सीट खाली हो गई थी. वहीं साऊथ तुरा सीट विधायक अगाथा के. संगमा के इस्तीफे के कारण खाली हो गई थी. अगाथा ने मख्यमंत्री कोनराड संगमा के लिए यह सीट छोड़ी है.