Wednesday, January 22
जीरकपुर: जीरकपुर पुलीस ने एक देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह बलटाना बाज़ार में एक हलवाई की दुकान के उपर पहली और दूसरी मंजिल पर बने कमरों में देह व्यापार का अड्डा चला रहा था। पुलिस ने बीती देर रात मौके पर छापा मार कर दो लड़कियों सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि 11 ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है जिनमें तीन मुलजिम अभी फ़रार चल रहे हैं।
मामले की जानकारी देते थाना प्रमुख इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि बलटाना मेन बाज़ार में एक हलवाई की दुकान के उपर देह व्यापार का अड्डा चल रहा है। सूचना के आधार पर मौके पर बीती देर रात छापा मारा गया, जहाँ दो लड़कियों सहित आठ लोगों को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है। थाना प्रमुख ने बताया कि यह अड्डा राकेश कुमार निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी गाँव अभयपुर पंचकुला इस इमारत के मालिक निर्मल सिंह निवासी मकान नंबर 110 हेम विहार बलटाना की शह पर चला रहा था। उन्होंने ने बताया कि मौके से दो लड़कियाँ पकड़ी गई हैं जिनकी पहचान पूजा पत्नी अंमित कुमार देहरादून हाल निवासी इंद्रा कालोनी मनीमाजरा चंडीगढ़, अनीता उर्फ किरण पत्नी राकेश बंसल लखनऊ हाल निवासी मनीमाजरा चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
इसके इलावा पुलिस ने मौके से देह व्यापार का अड्डा चलाने वाला राकेश कुमार, अश्वनी कुमार, अशोक कुमार, मलकीत सिंह, कृष्ण शर्मा, दीपक गुप्ता को भी काबू किया है। जबकि इमारत का मालिक निर्मल सिंह, रिंकू निवासी आनंद व्यवहार बलटाना और गोगा निवासी रविन्दरा एन्क्लेव बलटाना फ़रार चल रहे हैं जिनकी की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया था जहाँ से उनको 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।