Wednesday, December 24

कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक टप्पेबाज ने बकरा बेचने आए अशरफ नामक युवक को अपना शिकार बनाया और उसे कुत्ता देकर बकरा ले गए। कुत्ते के भौंकने पर अशरफ को पता चला कि उसके पास बकरा नहीं बल्कि कुत्ता है।

बकरे की जगह बांध दिया काला कुत्ता……….

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर के जाजमऊ चुंगी स्थित मंडी में अशरफ बकरीद से पहले तीन बकरों को लेकर आया था। यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है। भीड़ का फायदा उठाकर टप्पेबाज ने अशरफ के हाथ से एक बकरे का रस्सी ली और फिर दूसरी रस्सी उसे थमा दी। दूसरी रस्सी में एक काले रंग का कुत्ता बंधा हुआ था। अशरफ जब तक कुछ समझ पाता तब तक टप्पेबाज वहां से भाग निकला।जिसके बाद अशरफ ने मामले की शिकायत पुलिस से की। फ़िलहाल पुलिस शिकायद दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।