Wednesday, January 22

अजय कुमार

पंचकूला 21 अगस्तः-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर-14 पंचकूला की टीम द्वारा अभियोगांक 110 दिनांक 20.08.2018 धारा 148, 149, 323, 324, 506, 307 भा0द0सं0 के तहत आरोपी अजय पुत्र लाल चन्द वासी मकान न0 719 राजीव काॅलोनी सैक्टर-17 पंचकूला को विधिपूर्वक गिरफतार किया गया। आरोपी को आज दिनांक 21.08.2018 को पेष अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। तफतीष जारी है।
2. पुलिस थाना चण्डीमंदिर की टीम द्वारा अभियोगांक 234 दिनांक 20.08.2018 धारा 323, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत आरोपी

1. विरेन्द्र सिंह पुत्र करण वासी गांव खटौली चण्डीमन्दिर, पंचकूला

2. अमन पुत्र राजकुमार वासी गांव खटौली चण्डीमन्दिर, पंचकूला

3. राजकुमार पुत्र रत्न सिंह वासी गांव खटौली चण्डीमन्दिर, पंचकूला को विधिपूर्वक गिरफतार किया गया। आरोपियों को आज दिनांक 21.08.2018 को पेष अदालत किया गया। जहां माननीय न्यायलय द्वारा आरोपियों को बरजमानत रिहा किया गया। तफतीश जारी है।