Wednesday, January 22

पंचकूला,22 अगस्त:

आम आदमी पार्टी केरल के बाढ़ पीडि़तों की आर्थिक मदद करेगी तथा प्रदेश भर से पार्टी की ओर से धन जुटाकर केरल के लोगों को भेजेगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल् ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस मामले में पहले ही अपील कर चुके हैं।

आज यहां जारी एक ब्यान में पार्टी के जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि केरल हमारे देश का एक अभिन्न अंग है और इस समय वहां रहने वाले हमारे भाई बहन प्राकृतिक आपदा के कारण संकट में हैं। ऐसे में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम ज्यादा से ज्यादा,जिस भी तरह से बन पड़े उनकी मदद करें। यही अपील दिल् ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी की है तथा सभी पार्टीजनों से भी इस दिशा में काम करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि आप के सभी जिला अध्यक्ष अपने अपने जिलों से ज्यादा से ज्यादा रुपये एकत्रित कर प्रदेश इकाई को भेजेंगे, जहां से यह मदद आगे भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यह काम राजनीति से ऊपर उठकर करेगी। इसमें वे हर उस इंसान या किसी भी पार्टी के नेता का स्वगत करेंगे जो इस काम में अपनी ओर से मदद की पेशकश करेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा का यह सदैव व्यावहार रहा है कि वह अपने किसी भी भाईबंधू को परेशानी में देखकर तत्काल उसकी मदद को आगे हाथ बढ़ाता है और इस बार भी वह इस काम में चार कदम आगे ही खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों को इस मामले में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं तथा पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने तौर पर इस काम में जुट गये हैं।