Thursday, January 2

मोदी जी कहते हैं कि देश को गठबंधन की नहीं, नतीजों वाली सरकार चाहिए। मोदी जी की सरकार के चार साल के नतीजों पर एक झलक :
मोदी सरकार के आने के समय एक डालर की क़ीमत 56.78रुपये थी और अब70.15, रुपए है।इसीतरह उस समय पंचकुला में डीजल 55.49 रुपये और पैट्रोल 71.41 रुपये प्रति लीटर मिलता था तथा क्रुड आयलकी कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 106.85 डालर प्रति बैरल थी आज 19.8.18 को पंचकूला में डीजल 69.73 रुपये तथा पैट्ररोल 77.70रुपये प्रति लीटर की दर से मिलता हैं, जबकि क्रुड आयल की दरें आज 71.83 डालर प्रति बैरल हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रुड आयल की दरों में कमी और इधर देश में जनता की चमड़ी उधेडी जा रही है। उस समय घरेलू गैस के एक सलैंडर की कीमत लगभग 420रुपये थी और अब उपभोक्ता को उसी सिलैंडर की कीमत 821.50 रुपये अदा करनी पड़ती है। पहले घरेलू गैस सिलेंडर पर कोई टैक्स नहीं लगता था और अब उस पर 5% जी एस टी भी लगा दिया गया है।

यह नतीजों वाली लुटेरी सरकार जिसकी मोदी जी पुनः मांग कर रहे हैं।