इंडिया टुडे के सर्वे अनुसार, अभी चुनाव हुए तो एनडीए सत्ता प्राप्त कर लेगा
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में अभी चुनाव हुए तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 2019 में सत्ता को बनाए रखने में कामयाब होगी। इस बार यह बहुमत के आंकड़े से बहुत ज्यादा दूर नहीं रहेंगे। यह सब आंकडे इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 चुनाव पूर्व ओपनियन पोल के अनुसार बताया गया है। इस सर्वे के अनुसार कांग्रेस की अगुवाई वाली यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलाइंस (यूपीए) मोदी और शाह की जोड़ी को नई दिल्ली से दूर कर करने में कामयाब करती हुई नहीं लग रही है।
इन आंकडों के आधार पर मोदी सत्ता पर फिर से काबिज होते नजर आ रहे हैं। लेकिन इन आंकडों के अनुसार विपक्षी गठबंधन मजबूत बनकर उभरेगा। यह सर्वे 97 संसद क्षेत्र और 197 विधानसभा क्षेत्रों के 12,100 लोगों के बीच किया गया है। यह सर्वे 18 जुलाई, 2018 से लेकर 29 जुलाई 2018 के बीच कराया गया था। जुलाई 2018 सर्वे के अनुसार, यूपीए को जनवरी 2018 सर्वे की तुलना में सीट-साझा करने के पूर्व अनुमान के आधार पर 20 सीटों की पर बढत होती नजर आ रही है। चुनावी ओपनियन पोल के अनुसार, एनडीए लोकसभा चुनाव में 543 सदस्यीय लोकसभा में 281 सीटों के करीब पहुंच जाएंगे। दूसरी ओर यूपीए के खाते में 122 सीटें जाने का दावा कर रही हैं। अन्य सहयोगी दलों के खाते में शेष 140 सीटें आने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस आंकडे के अनुसार वोट शेयर के आधार पर एनडीए के खाते में 36 प्रतिशत और यूपीए के खाते में 31 प्रतिशत वोट आने की संभावना बताई जा रही है। हालांकि इस बार इसमें 4 फीसदी वोटों की गिरावट दिख रही है जो कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है।यह सर्वेक्षण वर्तमान राजनीतिक हालात पर आधारित बताए जा रहे हैं। एनडीए के आंकडों को बनाए रखने के लिए नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) को अपने साथ बनाए रखना जरूरी होगा। इस सर्वे में सबसे बडी बात निकलकर आ रही है कि भाजपा लोकसभा में अपनी स्थिति मजबूत बनाए हुए है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!